10 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो भीमा मनराल ने ली  बैठक दी जिम्मेदारियां 

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना के शिक्षा संकाय में मंगलवार को विभागाध्यक्ष व डीन प्रो भीमा मनराल की अध्यक्षता में आगामी 10 दिसंबर को लक्ष्मी देवी टम्टा महिला अध्ययन केंद्र में होने जा रही की राष्ट्रीय संगोष्ठी पर मंथन किया गया। जिसका विषय चेंजिंग डाइमेंशन ऑफ वूमेनस वर्ल्ड सोशल, साइकोलॉजिकल, एजुकेशन एंड ह्यूमन राइट रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर संकायाध्यक्ष प्रो भीमा ने मातहत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों को समिति गठित कर जिम्मेदारी दी गई।

जिसमें स्वागत समिति के जिम्मेदारी शिक्षा संकाय के समस्त प्राध्यापकों को जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा संचालन समिति की जिम्मेदारी डॉ संगीता पवार, पंजीकरण समिति में डॉ अंकिता, मंजरी तिवारी,मनीष पांडे,  साज-सज्जा में डॉ रिजवाना सिद्दीकी, डॉ ममता असवाल, ललिता रावत और सुश्री सरोज जोशी, सांस्कृतिक समिति में डॉ नीलम कुमारी,  ललिता रावत, सुश्री सरोज जोशी, शिवम कांडपाल, सौरभ कुमार, पंकज तिवारी, शैलजा कार्की, जलपान समिति में डॉ ममता कांडपाल, विनिता लाल, दीपक खोलिया, निरीक्षण और अनुशासन समिति में डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज कुमार आर्य, राजपाल और डॉ भास्कर चौधरी, ऑनलाइन संचालन समिति में डॉ संदीप पांडे, डॉ देवेंद्र सिंह चम्याल,मनोज कुमार को जिम्मेदारी दी गयी। 

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

वही छायाचित्र एवं आख्या में डॉ पूजा प्रकाश, मनदीप टम्टा, निवेदिता, सुश्री रिंकी आदि को जिम्मेदारी दी गयीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *