पुलिस ने चोरी  मामले में फरार चल रहे एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

अल्मोड़ा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु, द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।

 इस क्रम में सीओ अल्मोड़ा  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा  न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वांरट फौजदारी वाद संख्या- 1581/2022  धारा- 379/411 आईपीसी से सम्बन्धित वांरटी दीपक सिंह बिष्ट निवासी ग्राम स्याली, पोस्ट स्यालीधार, जनपद अल्मोड़ा जो गिरफ्तारी से बचने हेतु काफी समय से फरार चल रहा था।

उक्त अभियुक्त को आज दिनांक- 07.12.2023 को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस दौरान कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम के -उ0नि0 श्री बिशन लाल, प्रभारी चौकी एनटीडी-हे0कानि0 श्री सुदर्शन नयाल -कानि0 श्री हरीश राठौर शामिल रहे 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज: सीएम की अपील के बाद ग्रामीण इकट्ठा करने लगे पिरूल, जानीए कितने रुपये में खरीद रही सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *