रामपुर बुशहर… #करवाचौथ : बाजार में कदम रखने की जगह नहीं, महिलाओं ने जमकर की खरीदारी, कोरोना काल में एक साल बाद बाजार में लौटी रौनक

रामपुर बुशहर । हिमाचल प्रदेश के इस पहाड़ी इलाके में करवाचौथ से एक दिन पहले बाजारों में रौनक लौटी। महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले इस व्रत की जमकर खरीददारी की। बाजार में मिठाई, साज श्रृंगार, फल, कपड़े और ज्वैलरी की दुकानों पर खूब भीड़ भाड़ रही। मेंहदी लगाने वालों की भी आज चांदी रही।


आज सुबह से ही रामपुर के बाजार में भीड़ भाड़ रही। शाम ढलते-ढलते बाजार की गलियों में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं बची।

व्यापारियों ने अपनी दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया। विशेष स्टाल लगा कर खरीददारों को लुभाने के प्रयास किए।

जहां महिलाओं के प्रसाधान की दुकानें थी उनके बाहर मेहदीं लगाने वाले अवश्य बिठाए गए। ताकि ग्राहक को दूसरी दुकान की ओर रूख करने से रोका जा सके।


नव विवाहिताएं हों प्रौढ महिलाएं पिछले कुछ वर्षों से करवाचौथ का व्रत रखने की परंपरा सबमें एक ही अनुपत में बढ़ी है।

लगभग दस वर्ष पहले इस इलाके में करवा चौथ का व्रत कम गिने चुने परिवारों तक ही सीमित था, लेकिन अब यह व्रत हर घर की परंपरा बन चुका है।

ऐसे में बाजार पर भी त्योहार का असर साफ दिखाई पड़ रहा है। दीपावली सीजन में बाजार इस त्योहार पर भी खूब उछाल मारता है।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना रनौत ने हिमाचल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, प्राकृतिक आपदा के लिए दिए गए 1800 करोड़ का मांगा हिसाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *