गुड़गांव के फोटिस चिकित्सालय में भर्ती दुर्घटना में घायल मरीज के इलाज का लाखों का बिल पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने कराया माफ गरीब परिवार को मिली राहत
अल्मोड़ा- पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने एक बार फिर सही मायने में जननेता होने का फर्ज निभते हुए एक गरीब परिवार को बडा सहारा देते हुए अस्पताल में इलाज के दौरान खर्च लाखों रूपये का बिल माफ कराया।
बता दें कि पिछले कई दिनों से कठपुड़िया निवासी भुवन काण्डपाल जो कि दुर्घटना में घायल हो गये थे गुड़गांव के फोटिस चिकित्सालय में भर्ती थे। चिकित्सालय में उनके उपचार का बिल लगभग दस लाख अस्सी हजार रूपये से ऊपर आ गया था।जिसे वहन कर पाने में मरीज और उनका परिवार असमर्थ था। सोशल मीडिया पर लगातार लोगों के द्वारा उनकी आर्थिक मदद की अपील की जा रही थी।
इसकी सूचना जब मरीज की दो बहनों द्वारा पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक को मिली तो उनके द्वारा स्वयं इस मामले का संज्ञान लेकर गुड़गांव के फोटिस चिकित्सालय में अपने मित्रों के जरिए बात की गयी और भुवन काण्डपाल का दस लाख अस्सी हजार रूपये से अधिक का बिल माफ करवाया गया।जिससे मरीज और उसके परिवार वालों ने राहत की सांस ली।विगत रात्रि पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के द्वारा अपने भांजे क्षितिज तिवारी एवं मित्रों केन्विन संस्था के संस्थापक एवं समाजसेवी नवीन गोयल,दक्ष चड्डा, हरियाणा के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजीव जाखड़ को फोटिश अस्पताल भेजकर मरीज का बिल माफ करवाया।
विदित हो कि विगत एक सप्ताह से लगातार सोशल मीडिया पर कठपुड़िया निवासी भुवन काण्डपाल की आर्थिक मदद के लिए लोग अपील कर रहे थे।मरीज की बहनों द्वारा लगातार राज्य के अनेकों जनप्रतिनिधियों एवं राजनेताओं से सम्पर्क किया जा रहा था लेकिन उन्हें कहीं से कोई सफलता नहीं मिली। कठपुड़िया निवासी भुवन काण्डपाल की इतनी वृहद मदद करने पर कठपुड़िया के लोगों ने पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक का आभार व्यक्त किया है।