अल्मोड़ा ब्रेकिंग – रियासी इलाके में करंट लगने से नंदी बैल की मौत, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
अल्मोड़ा। यहां रिहायशी इलाके में बिजली का करंट लगने से एक नंदी बैल की मौत हो गई, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नंदी बैल बिजली के पोल के सहारे चल रहा था अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
स्थानीय निवासी व लोक गायक गोपाल सिंह चम्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह धारानौला, चीनाखान आवास विकास कॉलोनी के रियासी इलाके में एक पोल में करंट दौड़ने से वहां से गुजर रहे एक नंदी बैल को करंट लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, उन्हेंने बताया कि यह एक बड़ी लापरवाही है क्योंकि जिस पोल पर करंट दौड़ा है उससे लगे हुए आवास हैं और पास ही में एक पब्लिक स्कूल है जिस स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं और लगातार यहां से स्कूली बच्चे और लोगों का आना-जाना रहता है उन्होंने कहा कि एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई है अगर इस समय यहां से कोई स्थानीय निवासी या स्कूल के बच्चे गुजर रहे होते तो वह भी करंट की चपेट में आ सकते थे क्योंकि पोल में करंट फैलने से बारिश के चलते जमीन में भी करंट दौड़ रहा होगा जिससे बैल की मौत हो गई।
इधर इस मामले में विद्युत विभाग जेई का कहना है कि नगर पालिका द्वारा पोलो में स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं जिनके तार काटने टूटने से पोल में करंट आ जाता है और इस समय बारिश के चलते यह करंट जमीन तक फैल गया होगा। जिस कारण यह घटना हो गईं, मौके पर कर्मचारी भेज दिए गए हैं
अब सवाल यह पैदा होता है कि पोलो में स्ट्रीट लाइट हो या झूलते हुए तार हो आए दिन ऐसी घटनाएं क्यों सुनाने को आती हैं क्या इनको ठीक नहीं किया जा सकता या विभाग लापरवाह बना हुआ है नगर पालिका के द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठता है।क्योंकि स्ट्रीट लाइट के तार इतने कमजोर या कटे-फटे क्यों लगाए जाते हैं जिससे कि पोलों में करंट फैलने का डर रहता है। गलती किसी की भी हो लेकिन इस तरीके से लापरवाही ठीक नहीं है इस गलती से विभाग को सबक लेना चाहिए क्योंकि ऐसे इलाकों में इस तरह की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।