अल्मोड़ा… #Exclusive : जेल में खेल, जमानत पर छूटा विचाराधीन कैदी वापस लौटा तो इन चीजों में छिपा कर लाया चरस, तलाशी में पकड़ा गया, केस दर्ज

अल्मोड़ा। लगातार चर्चाओं में चल रही अल्मोड़ा जेल से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। दरअसल यहां की जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी के जमानत अवधि समाप्त होने के बाद वापस लौटने पर उसे अपने साथ चरस जेल के भीतर ले जाता पकड़ा गया है। जिला कारागार के प्रभारी अधीक्षक जयंत पांगती ने जेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मामले की जानकारी कोतवाली अल्मोड़ा को भी दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


प्रभारी जेल अधीक्षक जयंत पांगती ने पुलिस को दी गई जानकारी में कहा है कि यूपी के बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की डटी 40, शास्त्रीनगर कालोनी निवासी प्रतीक अग्रवाल को बागेश्वर पुलिस ने NDPS एक्ट में गिर्तार किया था। विशेष सत्र न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट बागेश्वर के आदेश पर उसे 2 नवंबर 2020 से 12 नवंबर 2020 तक अस्थाई कारागार आकाशवाणी अल्मोड़ा में तथा दिनांक 12 12 नवंबर2020 से जिला कारागार अल्मोडा में रखा गया था।न्यायालय विशेष सत्र न्यायाधीश एनडीपीएस बागेश्वर के रिहाई आदेश 25 जून 2021 के अनुसार और उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा पारित आदेश 17 मई 2021 के आदेशानुसार प्रतीक अग्रवाल 2 माह के अल्प अवधि जमानत पर दिनांक 25.06.2021 को जिला कारागार अल्मोडा से रिहा किया गया था ।

इसके बाद उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा आदेश पर प्रतीक अग्रवाल की अल्प अवधि जमानत में 24 अगस्त 2021 से 2 माह की वृद्वि की गयी । इसके बाद पुन: उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा 22 अक्टूबर 2021 में पारित आदेश द्वारा बन्दी प्रतीक अग्रवाल की अल्प अवधि जमानत में 15 दिन की वृद्वि की गयी । इसके 9 नवंबर 2021 को पारित आदेश द्वारा प्रतीक अग्रवाल की अल्प अवधि जमानत में 30 दिन की वृद्वि की गयी थी। आज 11 दिसंबर 2021 को प्रतीक अग्रवाल द्वारा जिला कारागार अल्मोड़ा में अपना आत्मसमर्पण करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया । उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा पारित आदेश में बन्दी प्रतीक अग्रवाल को जिला कारागार अल्मोडा में आत्मसमर्पण करने के आदेश दिये गये थे।

न्यायालय के आदेश के पर प्रतीक अग्रवाल जिला कारागार अल्मोडा में समय 18.10 बजे पर पहुंचा। जेल मैनुअल के नियमानुसार उसके पहुंचने पर ड्यूटीरत कर्मचारियों द्वारा तलाशी ली गयी । तलाशी में बन्दी द्वारा लाये गये झण्डू बाम की डिब्बी के तले में संदिग्ध काला पदार्थ प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में लिपटा हुआ मिला । प्रतीक अग्रवाल द्वारे लाये गये Tops Gold Mixed Pickle के अचार के डिब्बे के अंदर अचार में संदिग्ध काला पदार्थ प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में लिपटा हुआ मिला ।

Close Up पेस्ट के अंदर भी संदिग्ध काला पदार्थ प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में लिप्टा हुआ मिला । बन्दी प्रतीक अग्रवाल द्वारा बताया गया कि संदिग्ध काला पदार्थ चरस है, जिसकी मात्रा 3.5 से 04 तोला बतायी गयी । मुझे भी और अन्य उपस्थित कर्मचारियों को लगता है कि उक्त काला पदार्थ चरस ही है । कारागार के डिजीटल तराजू में उक्त काला संदिग्ध पदार्थ बरामदानुसार तोला गया, वजन 40 ग्राम आया।
जेल अधीक्षक ने यह सारा माल कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े बिजली के दाम

हल्द्वानी… भाजपा: प्रमोद तोलिया ने ठोकी हल्द्वानी से दावेदारी, भाजपा खेमे में बढ़ी हलचल, अन्य दावेदारों के के लिए क्या बोला, देखिए

एसजे टीवी का विशेष कार्यक्रम ‘जी मतदाता जी’ : हल्द्वानी के नवाबी रोड की जय दुर्गा कालोनी : खबरदार नेताओं— चढ़ा है जनता का पारा

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग: पुलिस ने दबोचा नशे की गोलियों का सप्लायर, टेपेंटाडोल की प्रतिबंधित छह सौ गोलियां और दस हजार की नकदी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *