अर्की न्यूज : प्रदेश सरकार के आदेशों के बावजूद नहीं पहुंचा अल्ट्रासाउंड स्पेशलिस्ट अर्की अस्पताल में
अर्की (हिमाचल प्रदेश )। नागरिक अस्पताल अर्की में रेडियोलाॅजिस्ट व रंगीन अल्ट्रासाउंड मशीन की कमी के अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए अर्की क्षेत्र के लोगो को सोलन व शिमला निजी क्लीनिकों में जाकर समय औऱ धन दोनों की भारी हानि उठानी पड़ रही है।
ज्ञात रहे कि अर्की अस्पताल में तहसील के ऐसे क्षेत्रों से लोग आते है जोकि दूर दराज व दुर्गम है। जहाँ से मात्र एक या दो बस ही अर्की तक आती है। अर्की पहुंच कर जब उन्हें पता चलता है कि यहां अल्ट्रासाउंड नहीं हो पायेगा तो वह मायूस होकर सोलन या शिमला का रुख करते है।
इसका खामियाजा ज़्यादातर गर्भवती महिलाओं को उठाना पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार अर्की चिकित्सालय में गायनी की ओपीडी ही लगभग 60से 70 होती है।
पूर्व में जब इस समस्या के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल से बात की गई थी तो उनका कहना था कि अर्की में अल्ट्रासाउंड मशीन रेडियोलॉजिस्ट न होने के चलते सील ही रखी है। जैसे ही अल्ट्रासाउंड मशीन रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति होगी यह शुरू कर दी जाएगी। जिस पर स्थानीय लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल व सीपीएस व अर्की विधायक संजय अवस्थी ने अर्की में रंगीन अल्ट्रासाउण्ड रेडियोलॉजिस्ट का पद भी सृजित कर एक स्पेशलिस्ट को अर्की में तुरन्त प्रभाव से अपना पदभार सम्भालने के आदेश जारी कर दिए थे ।
लेकिन रेडियोलॉजिस्ट आज तक अर्की अस्पताल में अपना पदभार ग्रहण करने पहुंचा ही नहीं। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि यदि उन्हें मूलभूत सुविधाओं के लिए भी निजी अस्पतालों के पास जाना पड़ेगा तो सरकार ऐसे आदेश कर लोगो के मन मे अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की आस क्यो जगाती है।
क्षेत्र के लोगो की मांग है कि सरकार अपने द्वारा जारी किये गए आदेशो की शीघ्र ही सम्बंधित अधिकारी से अनुपालना करवा कर शीघ्र ही अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त कर क्षेत्र के लोगो मे विश्वाश कायम करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी जिला सोलन डॉ. राजन उप्पल का कहना है कि हम प्रति सप्ताह रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजते है। अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट के पदभार ग्रहण ना करने के बारे में भी उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है।