लोक निर्माण विभाग कालोनी  के सीवर  के  रिसाव से लोग परेशान

अल्मोड़ा-नगर के रैलापाली इलाके में लोक निर्माण विभाग की कालोनी लोक के सीवर टैंक का गन्दा पानी रास्ते में बहता हुआ लोगों के घरों में घुस रहा है। जिस कारण इस रास्ते से जाने वाले सैकड़ों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विगत छः माह से लगातार इसकी सूचना दी जा रही है, लेकिन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। इस रास्ते से सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है। लेकिन फिर भी लोक निर्माण विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। परेशान लोगों ने  जब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक को दी तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया।रास्ते और लोगों के घरों में लोक निर्माण विभाग की कालोनी से रिस कर पहुंच रहा सीवर का पानी देखकर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने तत्काल वहीं से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दूरभाष कर सम्पर्क कर मौके पर बुलाया। 

जिसके वाद मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के कर्मचारीयों से रास्ते पर बह रहे सीवर के गन्दे पानी की सफाई करने के लिए कहा और  आधिकारियों से एक माह के भीतर  समस्या का स्थाई समाधान नहीं  किए जाने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद

इस अवसर रैलापाली  क्षेत्र के हरी राम,धनी राम,अम्बी राम,नारायण सिंह, आनन्द सिंह अधिकारी,प्रदी टम्टा,राजेश भोज,गोपाल राम, नारायण सिंह बिष्ट सहित दर्जनों स्थानीय लोगों के अलावा श्री कर्नाटक के साथ देवेन्द्र कर्नाटक,हेम जोशी, हिमांशु कनवाल, प्रकाश सिंह सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *