हिमाचल न्यूज : राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

सुमन डोगरा, बिलासपुर।

राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक “चेंजिंग लाइफस्टाइल कल्चर एंड सोसाइटी” रहा। इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हिंदी विभाग के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सेवानिवृत्त एडिशनल डायरेक्टर( शिक्षा)  डॉ राकेश भरद्वाज ने शिरकत की। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो नीना वासुदेवा ने मुख्य अतिथि का व मुख्य वक्ता प्रो विनोद कुमार ( विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी) का भी विधिवत टी स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के चेयरपर्सन डॉक्टर कटवाल ने अपने संबोधन में सबसे पहले एक छोटा सा वीडियो दिखाया जिसका शीर्षक था “जाने कहां गए वो दिन ” जिसमें उन्होंने हमारे पुराने संस्कृति को दिखाया और कहा कि चाहे बदलाव जीवन का नियम है लेकिन बदलाव कैसा होना चाहिए वह सकारात्मक हो या नकारात्मक यह विचार करने योग्य है ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

कार्यक्रम के संयोजक डॉ श्याम लाल ने सम्मेलन की रूपरेखा से अवगत कराया।मुख्य वक्ता डॉ विनोद कुमार ने कहा कि हमारे सभी परेशानियों का इलाज प्रकृति में ही है। उन्होंने हम सब की दिनचर्या में मोटा अनाज इस्तेमाल करने पर जोर दिया और कहा कि  एक  शोध बताता है कि अच्छा जीवन जीने के लिए हमारे पास अच्छे दोस्त ,अच्छे संबंधों का होना जरूरी है जिनके साथ हम अपना सुख दुख बिना किसी झिझक के बांट सके। मुख्य अतिथि डॉक्टर राकेश भारद्वाज ने कहा कि हमें अपने दिनचर्या में योग व व्यायाम को उचित जगह देनी चाहिए ।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

उन्होंने कहा कि कोई भी शांति और खुशी को खरीद नहीं सकता बल्कि यह सब हमारे अंदर तभी आती है जब हम खुश रहते हैं और अच्छा जीवन जीते हैं ।उन्होंने कैरक्टर बिल्डिंग ,कैपेसिटी बिल्डिंग और सीलिंग आन डिजाइर पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने तनाव को दूर करने के लिए भजन इत्यादि का उपयोग करना चाहिए जिससे कि हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का जन्म हो। कार्यक्रम के दूसरे सत्र के अध्यक्षता डॉ अशोक ठाकुर सेवानिवृत प्राचार्य ने की। 

सम्मेलन में लगभग 25 शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद आयोजन सचिव, डॉ सुरेंदर ठाकुर के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *