सोलन ब्रेकिंग : परवाणु थाने के दो पुलिस कर्मी सस्पेंड, पुराने केस का था मामला

सोलन। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर 2 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। ये दोनों पुलिस कर्मी परवाणू थाने में तैनात थे। एस पी गौरव सिंह का कहना है कि एक पुराने मामले की समीक्षा में दो पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई थी। उस मामले में उनका निलंबन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने एक मामले में दो कर्मचारियों को ड्यूटी में कोताही का दोषी पाया था। 

सूत्रों की मानें तो पुलिस जिला सोलन के सभी थानों व चौकियों में पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि मौजूदा स्टाफ पर काम का बोझ कम हो और नशे के खिलाफ समय पर कार्रवाई हो। एसपी ने पिछले कई वर्षों से पुलिस लाइन में जमे हुए कर्मियों को भी थाने व चौकियों में तैनाती दी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

एसपी ने बताया कि एसडीपीओ परवाणू के 2 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में कोताही बरतने के लिए निलंबित किया गया है। हालांकि उन्होंने इसका कारण साफ ना करते हुए मामले की जांच के आदेश देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

कुछ पुलिस सूत्रों का कहना है कि निलंबन की यह कार्रवाई एक आपराधिक मामले से जुड़ी हुई है। इस मामले की जांच में कथित रूप से लापरवाही सामने आई थी।  एसपी सोलन ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लिया और दोनों पुलिस कर्मियों को निलम्बित किया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *