हिमाचल ब्रेकिंग : video चिकित्सक चले सामुहिक अवकाश पर, मरीज परेशान

सोलन। अपनी मांगों को पिछले काफी समय से काले फीते बांध कर काम कर रहे सरकारी चिकित्सकों ने प्रदेश भर में सामुहिक अवकाश ले लिया है।

चिकित्सकों के सामुहिक अवकाश पर चले जाने के कारण चिकित्सालयों में मरीजों के आने का क्रम जारी है, लेकिन उन्हें निराश ही लौटना पड़ा। चिकित्सालयों के अवकाश पर जाने के कारण मरीजों को पहले ही दिन परेशानी का सामना करना पड़ा।

#solanlive : डॉक्टर के सामूहिक अवकाश के बाद भी मरीज पहुंच रहे हैं अस्पताल देखें लाइव पंकज जोशी के साथ

https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/698803169114629


आज सुबह ही सोलन के क्षेत्रीय चिकित्सालय में मरीजों का पहुंचना शुरू हो गया था। लेकिन चिकित्सकों के काम पर न होने के कारण उन्हें मायूस होाकर निजी चिकित्सालयों में पहुंचना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने किया एक और अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, पंचकुला और डेराबस्सी से पकड़े गए कर्ताधर्ता, शिमला के दो युवक भी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *