विद्युत मूल्य में सरचार्ज बढ़ाए जाने पर व्यापारियों में आक्रोश
अल्मोड़ा । सरकार द्धारा विधुत बिलो में सरचार्ज बढ़ाए जाने को लेकर अल्मोड़ा में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा विरोध किया गया। जिसको लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बाजार में धरना दिया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुशील शाह ने कहा कि जहां एक तरफ कई राज्य सस्ती दरों में बिजली जनता को दे रहे हैं वहीं उत्तराखंड जो विद्युत उत्पादन में सर्वोच्च स्थान रखता है यहां जनता को महंगी दरों में बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्धारा जो 1 अप्रैल से प्रति यूनिट बिजली का सरचार्ज बढ़ाया जा रहा है उसको वापस लिया जाए।
यदि सरकार द्वारा मांग नहीं मानी जाती है तो व्यापार मंडल द्वारा व्यापारियों को साथ लेकर बिजली विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी और सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।