ब्रेकिंग उत्तराखंड : एम्स ऋषिकेश में कोरोना मरीजों पर हो रही होलिस्टिक कस्टमाइज्ड शेड्यूल्ड आधारित उपचार की रिसर्च, अब तक के परिणाम सुखद

ऋषिकेश। होलिस्टिक कस्टमाइज्ड शेड्यूल्ड आधारित उपचार का निष्कर्ष जानने के लिए इन दिनों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में कोविड मरीजों पर अनुसंधान किया जा रहा है। परिणाम सकारात्मक आने पर यह पद्धति कोविड के नियंत्रण और इसके उपचार में कारगर सिद्ध हो सकती है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के इलाज में कौन-कौन सी पद्धतियां कारगर साबित हो सकती हैं, इस विषय पर देश-दुनिया में विभिन्न स्तर पर सतत अनुसंधान किए जा रहे हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में भी इन दिनों एक ऐसे ही प्रोजेक्ट पर अनुसंधान जारी है। ‘होलिस्टिक कस्टमाइज्ड शेड्यूल्ड’ आधारित इस अनुसंधान में मरीजों पर 3 अलग-अलग प्रोटोकाॅल का प्रयोग किया जा रहा है। इनमें ’न्यूट्रीशियनल’, ’हाईजीन’ और ’माइंडबाॅडी रिलेक्शेसन’ प्रोटोकाॅल शामिल हैं। यह शोध कार्य बीते मार्च महीने में शुरू हुआ था और जिसे एक साल में पूरा किया जाना है। इस विषय में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि आयुर्वेदिक पद्धति लगभग 6 हजार साल पुरानी चिकित्सा पद्धति है। लेकिन उच्च स्तर की स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता को देखते हुए इसे सुधारने और पुनर्जीवित करने की जरुरत है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। रिसर्च टीम की प्रिन्सिपल इन्वेस्टिगेटर व बायोकेमिस्ट्री विभागाभाध्यक्ष डा. अनीसा आतिफ मिर्जा ने बताया कि कोविड के जिन मरीजों में मध्यम और सामान्य लक्षण हैं, उन पर इसका परीक्षण किया जा रहा है। अभी तक 30-40 कोविड मरीजों पर अनुसंधान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पायलट रेन्डेमाइज कंट्राेल ट्राॅयल’ वाले इस शोध का उद्देश्य डाटा एकत्रित कर एविडेंस बेस्ड मेडिसिन का आउटपुट देखना है। अनुसंधान को ’होलिस्टिक ट्रेडिशनल काॅम्प्लेमेन्टरी अल्टरनेटिव मेडिसिन’ (एचटीसीएएम) का नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस शोध में (एचटीसीएएम) प्रोटोकाॅल का मूल्यांकन किया जा रहा है। अनुसंधान के लिए कोविड मरीजों के 2 ग्रुप बनाए गए हैं। इस रिसर्च के द्वारा होलिस्टिक प्रोटोकाॅल वाले कोविड मरीजों की तुलना हाॅस्पिटल के सामान्य प्रोटोकाॅल वाले कोविड मरीजों से की जा रही है। रिसर्च प्रोजेक्ट में प्रत्येक रोगी का ब्लड सैंपल लेकर इम्यून मार्कर व मेटाबाॅलिज्म मार्कर टेस्ट भी किया जाएगा। इस प्रक्रिया द्वारा क्लीनिकल आउटकम परिणाम देखा जाना है। डाॅ. अनीसा ने बताया कि अभी तक किए गए शोध से कोविड मरीजों में बिना किसी साइड इफेक्ट के गुड क्लीनिकल, मेटाबोलिक व साइकोसोशियल आउटकम का सकारात्मक फीडबैक प्राप्त हुआ है। रिसर्च टीम में आयुष विभाग की हेड डाॅ. वर्तिका सक्सैना, कोविड के नोडल अधिकारी डाॅ. पीके पण्डा, नर्सिंग काॅलेज की प्रिन्सिपल डाॅ. बसंथा कल्याणी, डाॅ. नम्रता, डाॅ. रवि गुप्ता, डाॅ. अजीत भदौरिया समेत कई अन्य फैकल्टी सदस्य सम्मिलित हैं।

होलिस्टिक कस्टमाइज्ड शेड्यूल्ड के तहत कोविड मरीजों में प्रयोग किए जा रहे तीनों प्रोटोकाॅल की अलग-अलग विशेषताएं हैं।

न्यूट्रीशियनल प्रोटोकाॅल-

इस प्रोटोकाॅल में कोविड मरीजों को संतुलित आहार, 7-8 गिलास गर्म पानी के अतिरिक्त हर्बल चाय दी जा रही है। यह हर्बल चाय जीरा, अजवाइन, काली मिर्च, दालचीनी, लौंग, कलौंजी, हल्दी, अदरक, मुलेठी, सौंप, नींबू और गुड़ आदि मसालों के मिश्रण से तैयार की गई है। इन मसालों में विभिन्न प्रकार के औषधीय गुण प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

हाईजीन प्रोटोकाॅल-

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : एलबीएस कालेज हल्दूचौड़ की छत पर चढ़े आंदोलनकारी छात्र, पेट्रोल की केन व माचिस साथ ले गए, आत्मदाह की दी धमकी

हल्दी व नमक युक्त गर्म पानी के गरारे, नम भाप देना, हाथ और शरीर को स्वच्छता बनाए रखना आदि क्रियाएं शामिल हैं।

माइंडबाॅडी रिलेक्शेसन प्रोटोकाॅल-

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेट ब्रेकिंग : हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई ने लिया बड़ा एक्शन, गलती दोहराई तो लगेगा एक मैच का बैन

इस प्रोटोकाॅल में योग, प्राणायाम और ध्यान के सामान्य आसनों का अभ्यास कराया जा रहा है। इसके लिए टीवी, माॅनिटर, यू ट्यूब व वीडियो के माध्यम से योगाभ्यास कराने की व्यवस्था की गई है। खासबात यह है कि इस प्रोटोकाॅल के तहत कोविड मरीजों से दिन में 2 बार प्रार्थना भी कराई जाती है। यह प्रार्थना सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले होती है। उनका कहना है कि प्रार्थना करने से हमें ऊर्जा मिलती है और मन, शरीर तथा आत्मा की सकारात्मकता से व्यक्ति की इम्यूनिटी क्षमता में वृद्धि होती है।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज: शिमला सीट के कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी पहुंचे, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, चुनाव जिताने का लिया संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *