सोलन ब्रेकिंग : परवाणू के टकसाल स्थित खंडहर में मिला युवक का शव

सोलन। परवाणू के टकसाल स्थित एक खंडहर में एक युवक का शव बरामद हुआ है। फिलहाल युवक की मौत ठंड की वजह से होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मृतक की शिनाख्त टकसाल निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है।


सोलन के एसपी गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को परवाणू पुलिस को टेलीफोन के माध्यम से सूचना मिली कि टकसाल के एक खंडहर में एक युवक का शव पड़ा हुआ है।

यह खंडहर टकसाल में काली मिट्टी स्थित मंदिर के पास है। परवाणू से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी ।
मृतक की शिनाख्त टकसाल विासी 25 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

उसके शरीर में किसी भी प्रकार के चोट आदि के निशान नहीं पाये गये । मृतक के परिवार के सदस्यों व लोगों से पूछताछ करने पर पाया गया कि मनीष दो—तीन महीने से बद्दी में पैट्रोल पम्प पर काम करता था। सात मार्च को वह शिवरात्रि के लिये घर आया था ।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

नौ मार्च को को वह घर से चला गया था, जिसके बाद अगले दिन वह खण्डहर में मृत अवस्था में मिला। मौके पर उसके परिवार के सदस्यों व लोगों ने मृतक की मृत्यु पर कोई शक जाहिर नहीं किया ।


एसपी के अनुसार अभी तक की जांच से व लोगों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ है कि मनीष की मृत्यु ठण्ड में सोने के कारण होनी प्रतीत हो रही है । मृतक मनीष का पोस्टमार्टम ईएसआई अस्पताल परवाणू में करवाया जा रहा है । मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *