नालागढ़…बिग ब्रेकिंग:एक दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे पीड़ितों के परिवार वालों में डर का माहौल

बीबीएन । (ब्यूरो)रूस और यूक्रेन में कई दिनों से विवाद चल रहा है इसी के चलते रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला कर दिया गया है और रूस द्वारा पूरे यूक्रेन की बात की जाए तो आधे से ज्यादा यूक्रेन पर रूस ने अपना कब्जा कर लिया है और अब रूस द्वारा यूक्रेन की राजधानी की ओर बड़ा जा रहा है और उस पर भी जल्द कब्जा करने की बात सामने आ रही है ।

आपको बता दें कि यूक्रेन में भारत के हजारों छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गए हुए हैं इसी के चलते प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के भी एक दर्जन के करीब छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गए हैं और इन दिनों यूक्रेन में हालत खराब चल रहे हैं और क्षेत्र के 1 दर्जन से ज्यादा मेडिकल के छात्र छात्राएं यूक्रेन में फंसे हुए हैं।

हालांकि इस बारे में यूक्रेन में फंसे छात्र छात्राओं के अभिभावकों द्वारा स्थानीय प्रशासन के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार तक जानकारी दे दी गई है और बच्चों से भी अभिभावक लगातार बातचीत कर रहे हैं और कई जगह पर तो बच्चे सुरक्षित हैं लेकिन जिस जगह पर हमले हो रहे हैं वहां पर बच्चे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और बच्चे कहीं मेट्रो के बेसमेंट में छुपे हुए हैं और कहीं पर अन्य जगह पर चुप कर अपनी जान बचा रहे हैं ।

इस बारे में बच्चों द्वारा खुद ही वीडियो बनाकर मीडिया को भेजी गई है जिसमें बच्चे भी भारत सरकार से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं कि जल्द से जल्द उन्हें उनके घर सुरक्षित पहुंचाया जाए।

इसी को लेकर जब हमने बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के अभिभावकों से बातचीत की तो उनका कहना है कि उनके बच्चे मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन में गए हुए हैं और बच्चे पढ़ाई कर रहे थे लेकिन कुछ दिनों से यूक्रेन में माहौल खराब चल रहा है और रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया गया है जिसके चलते उनके बच्चों को और उनके पूरे परिवार में डर का माहौल बना हुआ है उनका कहना है कि बच्चों से तो फोन के माध्यम से बातचीत हो रही है लेकिन बच्चे काफी डरे हुए हैं और उनके द्वारा उन्हें वीडियो भेजी जा रही है जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चे या तो सड़कों पर एकत्रित होकर वहां से निकलने की कोशिश कर रही हैं या फिर किसी बेसमेंट में छुप कर अपनी जान बचा रहे हैं उन्होंने कहा कि कुछ जगह ऐसी है जो सुरक्षित है जहां पर बच्चे सेफ हैं लेकिन अभिभावकों का कहना है कि माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है जिसके चलते यह नहीं पता लग पाएगा कि कब रूस द्वारा हमला कर दिया जाए क्षेत्र के अभिभावकों द्वारा प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार से अपने अपने बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : मात्र पुलिस विभाग ही खनन माफिया पर कर रहा कार्रवाई, अन्य विभाग गहरी नींद में : हंडूर पर्यावरण संस्था

इस बारे में अभिभावकों का कहना है कि हालांकि सरकार द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं जब तक बच्चे अपने घर नहीं पहुंच जाते तब तक वह डर में ही जी रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : ढाई वर्ष में सूबे से 893 महिलायें, और 82 बालिकायें गायब

आपको बता दें कि क्षेत्र के 1 दर्जन से ज्यादा बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं और उनके माता-पिता द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन भेजा गया था ताकि वह यूक्रेन में अच्छे माहौल में मेडिकल की भी पढ़ाई करके डॉक्टर बनके लोगों की सेवा कर सके लेकिन कई दिनों से लगातार रूस द्वारा यूक्रेन पर किए जा रहे हमले के बाद बच्चों के अभिभावकों में डर का माहौल पैदा हो रखा है और बच्चों के माता-पिता लगातार बच्चों से संपर्क बनाए हुए हैं और सरकार से भी यूक्रेन में फंसे हुए बच्चों के माता-पिता द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि जल्द से जल्द उनके बच्चों को सुरक्षित यूक्रेन से बाहर निकाला जाए और उनके घर सुरक्षित पहुंचाया जाए ।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर ब्रेकिंग: एचआरटीसी की बस दुर्घटना ग्रस्त

अब देखना यही होगा कि कब भारत सरकार यूक्रेन में फंसे हुए पूरे भारत के साथ-साथ बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के एक दर्जन के करीब बच्चों को सुरक्षित अपने घर पहुंच आती है और कब उनके माता-पिता डर के माहौल से बाहर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *