हल्द्वानी हिंसा में एक महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलि ने अब तक 100 आरोपियों को करके जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों में आधा दर्जन महिलाएं भी शामिल हैं।
वनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस की धरपकड़ जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए हिंसा भड़काने वाले और प्रकरण में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर रही है। वनभूलपुर पुलिस की ओर से दर्ज मुख्य मुकदमे के मामले में सोमवार को इंद्रानगर निवासी नवी हुसैन और मलिक का बगीचा स्थित पानी की टंकी के पास रहने वाले जीशान उर्फ जिब्बू को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं नगर निगम की ओर से दर्ज कराए गए मामले में पुलिस ने लाइन नंबर सात निवासी मोहम्मद समीर और नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास रहने वाली आरोपी हाजरा बेगम पत्नी अब्दुल वाजिद को गिरफ्तार किया है। दोपहर को महिला सहित चारों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया।
इसके बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। बता दें कि आठ फरवरी को वनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए थे। तीनों मामलों में अब तक पुलिस 100 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 94 पुरुष और छह महिला आरोपी शामिल हैं। सभी आरोपी अभी जेल में हैं।