नालागढ़ न्यूज : बरोटीवाला में पकड़ा खैर की लकड़ी से भरा पिकअप

नालागढ़। हरिपुर में नाके के दौरान वन विभाग व पुलिस ने खैर की लकड़ी से भरा पिकअप वाहन पकड़ा है। पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए वाहन व लकड़ियों को जब्त कर लिया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार सुरजपुर बीट व वन परिक्षेत्र कुठाड के वन रक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि वन विभाग ने हरिपुर में नाका लगा रखा था। तकरीबन सुबह 3 बजे एक पिकअप नंबर एचआर 68 -4906 था। जो कि बटेड़ कोटला से हरिपुर की तरफ़ आ रही थी।

पिकअप को चेक किया गया तो पिकअप में खैर के 50 लट्ठे अवैध रूप से रखे पाये गये। जब पिकअप चालक से ज़रूरी कागजात मांगे गये, तो वह कोई भी कागज नहीं दिखा सका।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

सूचना पर मौके पर पहुंची बरोटीवाला पुलिस ने पिकअप को क़ब्जे में लिया व पुलिस थाने में वन अधिनियम के तहत चालक के ख़िलाफ़ अभियोग पंजीकृत कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर वन अधिनियम के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *