सोलन ब्रेकिंग : एक कुर्सी और दो-दो अफसर, अब क्या हो, ये है खबर
सोलन। सरकार के स्थानांतरण आदेशों से हुई गफलत के कारण सोलन जिले के डीसीएफसीएस एंड सीए कार्यालय में दो-दो जिला एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी बैठ रहे हैं।
आज सुबह भी इस कार्यालय में दो दो अधिकारियों के आ बैठने से स्थिति असहज हो गई थी। बाद में नए अधिकारी के कहीं चले गए। अब आदर्श चुनाव आचार संहिता लगे होने के काण इस मामले में नए आदेश तो जारी नहीं हो सकते और यदि चुनाव आयोग मामले को गंभीरता से लेता है तो सिरमौर से यहां आए अधिकारी को मंडी जाना ही पड़ेगा।
सोलन के पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी नरेंद्र धीमान का कहना है कि यह सही है कि 14 मार्च को उनका स्थानांतरण सिरमौर के लिए हुआ था और उनके स्थान पर सिरमौर में तैनात अधिकारी को सोलन भेजा गया था। 15 व 16 मार्च को वे छुट्टी पर थे और इसी बीच 15 मार्च को सरकार ने उनका स्थानांतरण रद्द कर दिया।
जबकि उनके स्थान पर भेजे गए सिरमौर के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी का स्थानांतरण मंडी कर दिया गया था। लेकिन वे अब मंडी में ज्वाइनिंग देने के बजाए सोलन कार्यालय में ही पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि दो दिनों से वे लगातार अपने कार्यालय में आ रहे हैं, लेकिन सिरमौर से आए अधिकारी यहां क्यों डटे हैं यह तो वे ही बता सकते हैं।
इधर देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अब इस मामले में सरकार की ओर से नया आदेश जारी नहीं हो सकता। ऐसे में नए आए अधिकारी को मंडी जाना ही होगा। जो भी हो ऐसे में जब प्रदेश के कई जिलों में अधिकारियों का अभाव है। सोलन में एक ही पद दो -दो अधिकारी बैठ रहे हैं।