सेब पर राजनीति #रामपुर बुुशहर: VIDEO/ भाजपा मंडल अध्यक्ष भी बोले- सेब खरीदने आई कंपनियों के लिए सरकार तय करें सेब का न्यूनतम मूल्य

रामपुर बुशहर। भाजपा के मंडल अध्यक्ष भीमसेन ने कहा है कि मुख्यमंत्री का रामपुर दौरा ऐतिहासक रहा। इस कार्यक्रम में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी को वे भविष्य में भाजपा के लिए शुभ संकेत मानते हैं। यहां एक पत्रकार वार्त में उन्होंने कहा कि ननखरी में अग्निशमन केंद्र और पीडब्ल्यूडी डिवीजन देकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ कर दिया कि उनकी सरकार प्रदेश में गांव व शहर सबका समान विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि वे सरकार से यह भी मांग करेंगे कि सरकार हिमाचल में सेब खरीद रहीं कंपनियों के लिए एक मूल्य सीमा निर्धारित करे। ताकि इससे नीचे बागवानों के सेब न खरीदे जा सकें।


भीमसेन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित कार्यक्रम में रामपुर के हर क्षेत्र के लिए कुछ न कुछ दिया है। जब पत्रकारों ने पूछा कि जिन निर्माण कार्यों को सीएम ने शुभारंभ किया कांग्रेस का आरेाप है कि वे उनके समय में शुरू हुए थे। तो उन्होंने कहा कि यदि उनके समय में शुरू हुए थे तो उनके समय में पूरे क्यों नहीं हुए । जब हमारी सरकार ने उन कार्यों के लिए पूरा पैसा दिया और निर्माण को अंतिम सिरे तक पहुंचाया तो उसका उदघाटन क्यों न करे।

उत्पाती #रामपुर बशुहर: आधीरात को युवकों ने मचाया बंद बाजार में उत्पात, नींद से जागे लोगों ने दौड़ाया, बाइक स्कूटी गिरा कर भागे युवक


उन्होंने कहा कि रामपुर की फिजां अब बदल रही है और निश्चित रूप से आने वाले विधानसभा चुनाव में रामपुर की जनता यहां से भाजपा का विधायक ही चुन कर भेजेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार विकास को अंतिम छोर पर खड़े आदमी तक पहुंचाना चाहती है।

हादसा @ उत्तराखंड : चक्की से आटा लाने गए दो बच्चे पट्टे में उलझे, दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

यह भी पढ़ें 👉  कंगना रनौत ने हिमाचल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, प्राकृतिक आपदा के लिए दिए गए 1800 करोड़ का मांगा हिसाब


सेब के मूल्य पर छिड़ी बहस में उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और वे स्वयं इस मामले में सेब बागवानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सेब की फसल के बागवानों को बेहतर मूल्य दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज : लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल मंजयाट बाल वाटिका दो व तीन के बच्चों के लिए इंटरनेशनल ओलंपियाड आयोजित
सुनिए सेब व्यापार में आई बाहरी कंपनियों के लिए क्या कहा भीमसेन ने


उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करेंगे कि विदेशों से आने वाले सेब पर आयात शुल्क बढ़ाया जाए ताकि घरेलू सेब को उसका सही मूल्य प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि वे सरकार से यह भी मांग करेंगे कि सरकार हिमाचल में सेब खरीद रहीं कंपनियों के लिए एक मूल्य सीमा निर्धारित करे। ताकि इससे नीचे बागवानों के सेब न खरीदे जा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने साढ़े नौ रूपये का समर्थन मूल्य देकर बागवानों की बहुत मदद की है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग: धर्मपुर में बस दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *