इंद्र बिष्ट – शरद कनौजिया की जोड़ी ने जीता फाइनल मुकाबला
अल्मोड़ा। श्री लक्ष्मी भंडार हुका क्लब द्वारा आयोजित मैत्री कारण प्रतियोगिता के फाइनल में इंद्र बिष्ट शरद कनौजिया की जोड़ी ने विकास कुमार व मोनू की जोड़ी को 7 घण्टे व तीन सेटों में चले मुकाबले में दो- एक से जीत कर विजय प्राप्त की ।
इस रोमांचक मुकाबले के पहले सेट को जहां इंद्रविष्ट और शरद कनौजिया की जोड़ी ने 29-20 के अंतर से जीता वही दूसरे सेट में 20 प्वाइंटों से पीछड़ने के बाद विकास व मोनू की जोड़ी ने उसे मुकाबले को 30- 26 से अपने नाम किया तीसरा सेट इंद्र बिष्ट हुआ शरद कनौजिया की जोड़ी ने 30-10 से जीत कर तीन सेटों तक चले मुकाबले को दो एक से जीत कर मैत्री कैरम प्रतियोगिता का फाइनल अपने नाम किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला उपस्थित रहे उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों से जहां युवाओं में आपसी सहयोग बढ़ता हैं वही नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने का भी यह बड़ा माध्यम है ।
बाल आयोग के सदस्य अजय वर्मा ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी विशिष्ट अतिथियों के रूप में किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष हरीश कनवाल, देवभूमि व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष रोहित शाह ,प्रो ऐस एस पथनी,श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के कोषाध्यक्ष श्री ललित मोहन साह, पूर्व सैनिक आनंद सिंह बिष्ट पूर्व सैनिक मोहनलाल शाह और कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी तिरभुवनगिरी महाराज द्वारा करी गई ।
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी भंडार के के सचिव विनीत बिष्ट व दीपक वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से की गई विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि के साथ-साथ आकर्षक उपहार भी प्रदान किए गए वहीं उदयमान खिलाड़ी के रूप में यश साह को पुरस्कृत किया गया रोहित वर्मा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित किया गया अमन संजय कुमार बॉम्बे भी सम्मानित किए गए, खेल प्रतियोगिता के दौरान अंपायर की भूमिका में मनोज बिष्ट राजेश पांडे सुमित कुमार अनिल बिष्ट ने अपनी भूमिका निभाई वहीं स्कोर की भूमिका में राजेश शाह रहे खेल प्रतियोगिता के दौरान किशन लाल साह, विवेक वर्मा, दीपक वर्मा, मनोज वर्मा, कांची हर्षवर्धन साह, वीरेंद्र बिष्ट, अभय उप्रेती, अभय शाह, विजय चौहान संजय कुमार, अमित शाह, अनिल वर्मा, कपिल सहगल, चंदन गैंडा, कंचन बिष्ट, अजय बिष्ट, पवन वर्मा, प्रशांत वर्मा धीरज शाह सुंदर जेनोटी राजेश वर्मा नारायण बिष्ट चंद्रशेखर कांडपाल प्रमोद कुमार विकास कनौजिया सचिन उमेश बिष्ट नंदन सिंह मंजिला कुंदन राजन सिंह बिष्ट आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।