हिमाचल ब्रेकिंग : राकेश कंवर हटे, ओंकार शर्मा बने गृह एवं विजिलेंस विभाग के सचिव, चुनाव आयोग ने दिए थे आदेश
शिमला। चुनाव आयोग के आदेशों के बाद आईएएस अधिकारी राकेश कंवर को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैंं।
राकेश कंवर वर्तमान में सचिव शिक्षा, पशुपालन और भाषा, कला और संस्कृति के पद पर तैनात हैं। उनके पास सचिव सूचना एवं जनसंपर्क, एसएडी, एसडब्ल्यूडी और संसदीय मामले विभाग का अतिरिक्त कार्यभार है। ज्ञात रहे कि सोमवार को आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन को भी गृह सचिव पद से हटाया गया था।
प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा को गृह एवं विजिलेंस विभाग का जिम्मा सौंप दिया है। मंगलवार को कार्मिक विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई।
मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्ति के चलते सोमवार को आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन को गृह एवं विजिलेंस सचिव के पद से हटाया गया था। नया गृह सचिव नियुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को तीन अफसरों के नामों का पैनल भेजा था।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा के पास जल शक्ति और जनजातीय विकास विभाग, राजस्व और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का भी कार्यभार रहेगा।