हल्द्वानी न्यूज : बिजली की लाइनों से टकराने वाले पेड़ों की छंटाई के लिए विभाग ने बनाया शट डाउन रोस्टर, देखें कब कटेगी आपके इलाके की बिजली

हल्द्वानी। शहर व गौलापार में ऊर्जा निगम बिजली की कटौती कर लाइनाें से टकराने वाली टहनियों काे काटने का काम कराएगा। करीब एक माह तक रोजाना क्षेत्रवार तीन से सात घंटे तक कटौती की जाएगी। ऊर्जा निगम ने इसका रोस्टर जारी कर दिया है। टहनियां कटने से बरसात और हवा चलने पर लोकल फाल्ट की समस्या का समाधान हो जाएगा।
विद्युत वितरण खंड शहर डिविजन के अधिशासी अभियंता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विद्युत लाइनों में जगह-जगह पेड़ों की टहनियां टकरा रही हैं। बरसात व हवा चलने से इन टहनियों की वजह से लाइनों में लोकल फाल्ट आता है। जिससे लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ता है।उन्होंने बताया विद्युत कटौती के लिए क्षेत्रवार रोस्टर बना दिया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से विद्युत कटौती के दौरान सहयाेग की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

यह रहा रोस्टर
दिनांक कटौती क्षेत्र

22 मई कालीचौड़ व नलकूप
23 मई नई बस्ती, शनिबाजार
24 मई कालीचौड़ व नलकूप
25 मई नवीन मंडी फीडर
26 मई उत्तर उजाला
27 मई गौलापार नलकूप
28 मई धान मिल
29 मई गौलापार नलकूप
30 मई 13 बीघा
31 मई दानीबंगर व नलकूप
एक जून मुख्य शहर
दो जून दानीबंगर व नलकूप
तीन जून एमइएस क्षेत्र
चार जून दानीबंगर व नलकूप
पांच जून मुखानी क्षेत्र
छह जून काठगोदाम क्षेत्र
सात जून गायत्री नगर क्षेत्र
आठ जून काठगोदाम क्षेत्र
नौ जून गायत्री नगर क्षेत्र
10 जून तिकोनिया क्षेत्र
11 जून नवाबी रोड क्षेत्र
12 जून तिकोनिया क्षेत्र
13 जून सेंट पाल क्षेत्र
14 जून नवाबी रोड क्षेत्र
15 जून तिकोनिया व राजपुरा
16 जून नवाबी रोड क्षेत्र
17 जून राजपुरा क्षेत्र
18 जून सेंट पाल क्षेत्र
19 जून राजपुरा क्षेत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *