कुमाऊं ब्रेकिंग : किशोरी की आत्महत्या के मामले में युवक पर मुकदमा

रुद्रपुर। किशोरी की आत्महत्या के मामले में किरायेदार युवक पर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है। इस मामले को सत्यमेव जयते डॉट काम ने कल की खबर में अपने पाठकों को जानकारी दी थी।

किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भदईपुरा वार्ड नंबर 14 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जाम बरगमा शीशगढ़ बरेली यूपी निवासी रजनीश उसके मकान में किराये पर रह रहा था।

21 मार्च की सुबह वह काम पर गया था और उसकी पत्नी बिलासपुर अपने मायके गई थी। जबकि उनके बच्चे स्कूल गए थे। इस दौरान उनकी 15 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। आरोप है कि उसके किरायेदार ने उसके साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने की कोशिश की। किसी तरह उसने फोन कर उसे घटना की जानकारी दी। इस पर वह घर आ गया तो उसकी बेटी रोने लगी। रात को उसकी मां ने किसी तरह समझा-बुझाकर उसे खाना खिलाकर सुला दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

22 मार्च को परिवार के लोग सुबह आठ बजे सोकर उठे। इस दौरान उसकी बेटी बिस्तर पर नहीं थी। उसने छत पर बने स्टोर रूम में फांसी लगा ली। किशोरी के पिता ने किरायेदार पर उसकी बेटी का शारीरिक व मानसिक शोषण कर आत्माहत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी रजनीश के खिलाफ धारा 306 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *