देहरादून… #काली कमाई : कोरियर की आड़ में नशा तस्करी, दो सगी बहनें गिरफ्तार

देहरादून। पहाड़ से कोरियर के जरिए नशा सामग्री मंगवाकर उसकी दून में तस्करी कर रही दो सगी बहनों को पटेलनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बहनें मूलत उत्तरकाशी जिले की रहने वाली हैं। बीते दो वर्ष से दून में किराये का कमरा लेकर रह रही हैं।

दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसएसआई पटेलनगर कुंदन राम ने बताया कि ब्राह्मणवाला क्षेत्र से नशा तस्कर युवतियों के गुजरने की सूचना मिली।

एसआई विनयता चौहान के साथ टीम ने मौके पर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान उनके पास से 320 प्रतिबंधित नशीली गोलियां और 150 ग्राम चरस बरामद हुई। मौके से दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

आरोपी युवतियों की पहचान स्वाति राणा और प्रीति राणा हाल निवासी सरस्वती विहार, ई ब्लाक, लेन छह, थाना नेहरू कॉलोनी, मूल निवासी जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक दोनों बहने यहां रिस्पना पुल के पास कोरियर और फोटो कॉपी की दुकान में काम करती हैं।

वह कोरियर के जरिए ही उत्तरकाशी और पहाड़ के अपने अन्य परिचितों के जरिए नशा सामग्री मंगवाती हैं। इसके बाद उसे दून में नशा सप्लायर को डिलीवर करती हैं। गिरफ्तारी के दौरान भी दोनों बहनें बरामद नशा सामग्री की डिलीवरी देने आईएसबीटी के पास जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : राहुल बनकर दुष्कर्म करने का आरोपी अफजाल गिरफ्तार

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से वार: युवक की हत्या, गांव में बुलाकर घटना को दिया अंजाम, FIRसात लोगों पर

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *