जनपद में चुनाव के लिए 4032 कार्मिकों की बनाई गई 1008 पार्टियां
अल्मोड़ा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सत्यप्रकाश को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया हैं। जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में संपूर्ण लोकसभा में आने वाले जिलों के निर्वाचन कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ।
आज हुए रेंडमाइजेशन में पोलिंग पार्टियां गठित हो गई हैं। चुनाव के निष्पक्ष संपादनार्थ रेंडमाइजेशन किया जाता है, रेंडमाइजेशन में कंप्यूटराइज्ड मतदान कार्मिकों की पार्टियां बनी हैं। जनपद के चुनाव के लिए 4032 कार्मिकों की 1008 पार्टियां बनाई गई हैं। प्रत्येक चुनाव पार्टी में 4 मतदान कार्मिक होते हैं।
प्रेक्षक की मौजूदगी में हुए रेंडमाइजेशन के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मतदान कार्मिकों को पर्याप्त प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक हो, इसके लिए सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए।