बिलासपुर न्यूज : बिलासपुर में आयोजित होगा राष्ट्रीय स्तरीय बगटुर फैडरेशन कप मार्शल आर्ट : धर्मपाल चौधरी
सुमन डोगरा, बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन (मार्शल आर्ट) की बैठक का आयोजन जिला बिलासपुर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन (मार्शल आर्ट) के प्रदेश महासचिव सराज अख्तर एवं जिला अध्यक्ष सुनंदा सुद ने की।
जिसमें विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन (मार्शल आर्ट) के संरक्षक एचएएस धर्मपाल चौधरी ने शिरकत की। हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन (मार्शल आर्ट) के पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन (मार्शल आर्ट) के सरंक्षक एचएएस धर्मपाल चौधरी को हिमाचली परंपरा अनुसार हिमाचल टोपी हिमाचली शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संरक्षक एचएएस धर्मपाल चौधरी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखना एवं ग्रामीण स्तर पर युवाओं को मंच प्रदान करने हेतु बिलासपुर में राष्ट्रीय स्तरीय बगटुर फैडरेशन कप (मार्शल आर्ट) की चैंपियनशिप का आयोजन जुन में करवाया जाएगा। जिसमें लगभग भारत देश के लगभग 450 खिलाड़ी भाग लेंगे। धर्मपाल चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार शरीर को अच्छा और स्वस्थ रखने के लिये व्यायाम की आवश्यकता होती है उसी प्रकार खेलकूद का भी स्वस्थ जीवन हेतु अत्यधिक महत्त्व है।
इस मौके पर बगटुर एसोसिएशन (मार्शल आर्ट) के टेक्निकल डायरेक्टर बृजलाल चौहान, समरजीत, नरेंद्र शर्मा, तनवीर खान, निर्मला राजपूत, रेखा बिष्ट , दीक्षा ठाकुर एवं सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर श्यामलाल पंवार इत्यादि पदाधिकारी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।