सोलन ब्रेकिंग … पकड़ा गया धर्मपुर के नौण गांव में बंद घर को खंगालने वाला तीसरा चोर, सामान भी बरामद

सोलन। धर्मपुर थाना क्षेत्र के नौण गांव में एक बंद घर में चोरी के आरोप में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। तीनों के हवाले से चोरी किया गया काफी सामान भी बरामद कर लिया गया है।


एसपी सोलन गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नौण गांव विासी एक महिला ने श्किायत दर्ज कराई थी कि वह देहरादून में नौकरी करती है। 26 मार्च को उसे वार्ड सदस्य ने सूचना दी कि उसके घर में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गई है। इस पर महिला ने सोलन में रहने वाले अपने विभाग के एक कर्मचारी को मौके पर भेजा तो पता चला कि महिला के घर से कम्प्यूटर, गैस सिलेण्डर, माइक्रोवेव, नलके तथा बिजली का कुछ सामान चोरी हो गया था।

इसके बाद महिला ने धर्मपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए 29 मार्च को पुलिस ने दस मामले में दो आरोपियों गड़खल के गसान गांव निवासी 23 वर्षीय विरेन्द्र कुमार उर्फ बाबू, और पुरानी आईटीआई धर्मपुर के नजदीक रहने वाले 22 वर्षीय पारस को गिरफ्तार करके उनके हवाले से चोरी गया काफी सामान बरामद कर लिया। इनमें से पारस पर पहले ही धर्मपुर थाने में एनडी एंड पीएस एक्ट तथा चोरी के चार मुकदमे पहले से ही दर्ज है।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश करने के बाद चार दिन की पुलिस रिमांड ली और पूछताछ में पता चला कि उनका एक और साथी भी वारदात में शामिल था। कल पुलिस ने कसौली के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के थड़े गांव निवासी 25 वर्षीय पंकज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उसके हवाले से चोरी किया गया कुछ सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश करके आगामी पूछताछ के लिए 3 दिन की पुलिस रिमाण्ड ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *