हल्द्वानी ब्रेकिंग: लो कल्लो बात… हरीश रावत के खिलाफ विस चुनाव लड़ने वाला यशपाल आर्या धोखाधड़ी में गिरफ्तार

हल्द्वानी। गत विधानसभा चुनावों में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ निर्दलीय ताल ठोकने वाले बागजाला निवासीयशपाल आर्या को हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के खेड़ा तिराहे से धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दसके खिलाफ काठगोदाम और हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में भी मुकदमे दर्ज हैं।

दरअसल लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अंतरगत आने वाले गौलापार के बागजाला गांव का रहने वाले यशपाल आर्या
व सदर कैंट अमृतसर के रहने वाले विशाल सिद्दू के खिलाफ हरिद्वार के भगवानपुर थाने में नन्हेड़ा अनंतपुर गांव निवासी सतपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी।

आरोप था कि यशपाल व विशाल ने सतपाल की बेटी अलका व बेटे शिवम को फूड कॉर्पोरेशन आफ इण्डिया में नौकरी लगवाने के नाम पर चौदह लाख तीन हजार रूपये लेने तथा बा में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर उन्हें बरगला दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

जब उनकी पेल खुली तो सतपाल ने उनसे अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उहें जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं। तब से हरिद्वार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। हरिद्वार पुलिस ने उसे गौलापार के खेड़ा तिराहे से दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

यशपाल ने 2021 के विधानसभा चुनावों में लालकुआं सीट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में इसी सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी चुनाव लड़ा था।

रावत तो इस चुनाव के हार गए लेकिन यशपाल आर्या 903 वोट लेने में सफल रहा। हलांकि उसकी जमानत जब्त हो गई थी। उसे कुल 1.04 प्रतिशत वोट ही मिल सके थे। उसे गिरफ्तार करने वाली भगवानपुर पुलिस थाने की टीम में एसएसआई प्रमोद कुमार व कांस्टेबल उबेर ​अहमद शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *