बिलासपुर न्यूज: चांदपुर में भारतीय नववर्ष व चैत्र नवरात्र के अवसर पर भजन संध्या

सुमन डोगरा, बिलासपुर। बिलासपुर के साथ लगते चांदपुर में भारतीय नववर्ष व चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। नववर्ष अभिनंदन आयोजन समिति चांदपुर के तत्वावधान में प्राचीन शिव मंदिर के परिसर में आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक सोनी व गायक महेश बंसल ने अपने भजनों से प्रभु महिमा का गुणगान किया।

इस मौके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह किस्मत कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। भजन संध्या का आगाज गायक महेश बंसल ने गणेश वंदना से किया। उन्होंने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, खेल गिट्टियां दियां खेलां व मेरा भोला है भंडारी जट्टाधारी अमली आदि भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

इसके बाद भजन गायक अभिषेक सोनी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर पंडाल में मौजूद भक्तों को खूब झुमाया। उन्होंने सतगुरु मेरे, तैनू कित्थे मैं बिठावां, आ लौट के आजा हनुमान, शबरी संवारे रास्ता, आज मेरी दाती ने आना है, पहाड़ा बीच रैन वालिए, मंदरा दा नजारा, मेरे श्याम नू मना लो कोई व मेरे राम लला घर आए हैं सहित कई भजन सुनाए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

मुख्यातिथि किस्मत कुमार ने भजन गायक अभिषेक सोनी को हिमाचली टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं, उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किस्मत कुमार ने भारतीय नववर्ष के महत्व के बारे बताया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चायल की किशोरी को शादी का झांसा देकर राजगढ़ के युवक ने बनाया गर्भवती, बाद में मुकर गया, निराश लड़की ने पीया फिनाइल, आरोपी अरेस्ट

उन्होंने कहा कि अपनी परंपरा को संजोए रखने के लिए आने वाली पीढ़ी को जागरूक करने की आवश्कता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश, सह संयोजक शिव विशिष्ठ, सुशील कौशल व शिव नड्डा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *