सोलन ब्रेकिंग : ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रही एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक, डीसी को ही पिला दी थी अर्की में, खाद्य विभाग ने छेड़ा अभियान

सोलन। कोल्ड ड्रिंक पीने से पहले एक्सपायरी डेट देख लें। जिला सोलन में एक्सपायारी डेट का कोल्ड ड्रिंक्स बिक रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की कई दुकानों में पिछली गर्मियों के कोल्ड ड्रिंक्स का स्टॉक पड़ा हुआ है।

अब दुकानदारों ने इस स्टॉक को क्लीयर करना शुरू कर दिया है, जिसकी एक्सपायरी डेट भी खत्म हो गई है। अर्की में एक दुकानदार ने डीसी सोलन को ही एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक ही पीने को दे दी। डीसी ने कोल्ड ड्रिंक पीने से पहले जब इसकी डेट को देखा तो उसकी डेट खत्म हो गई थी। इसके बाद उन्होंने कुछ और दुकानों में जांच की तो वहां पर भी कोल्ड ड्रिंक्स एक्सपायरी डेट के ही पाए।

फिर क्या था डीसी ने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की क्लास ली क्योंकि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने की जिम्मेदारी इसी विभाग की है। इससे स्पष्ट है कि दुकानों में कोल्ड डिंक्स के ऐसे स्टॉक की जानकारी विभाग के अधिकारियों के पास भी नहीं थी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

मंगलवार को खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से सोलन से लेकर अर्की तक कई दुकानों में कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल भरे। सोलन शहर में करीब 10 और अर्की में भी आधा दर्जन से अधिक सैंपल भरे गए। अर्की में उन दुकानों से भी कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल भरे गए, जिन दुकानों में सोमवार को डीसी सोलन को एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक मिली थी।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की विभाग को मिली कंप्लेंट के बाद अर्की बाजार में दबिश की गई इस दौरान 2 दुकानों से एक्सपायरी डेट का सामान मिला है। जिसको मौके पर ही नष्ट कर 5 सैंपल भी भरे गए है,विभाग पूरी सतर्क है और आज अन्य जगहों से भी सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *