बिलासपुर में हर्षोल्लास से मना ईद उल फितर का त्योहार

सुमन डोगरा, बिलासपुर। जिला बिलासपुर में वीरवार को ईद उल फितर का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रोजेदारों ने जामा मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज अदा की तथा विश्व शांति के लिए दुआ मांगी।

बरठीं, घुमारवीं, टकरेहड़ा, चकली, झण्डूता, कोठीपुरा, स्वारघाट, इल्लेहवाल, नोआ-राजपुरा मस्जिदों में काफी संख्या में नमाजियों ने ईद की विशेेष नमाज पढ़ी। मुस्लिम समुदाय के लोग नजदीकी मस्जिदों में एकत्रित होना सुबह से ही शुरू हो गए थे।

युवा व बच्चे भी सफेद कुर्ता पजामा व टोपी लगाकर सज-धजकर मस्जिदों में पहुंचे। जामा मस्जिद रौड़ा सैक्टर में मुफती मोहम्मद असरान मुजाहिरी ने ईद उल फितर की नमाज की रहनुमाई की। नमाज से पहले उन्होंने ईद का महत्व समझाया व सम्बंधित अन्य आवश्यक जानकारियां भी उपस्थित समूह को बताई। तपश्चात वो रकात नमाज छह तकबीरों सहित अदा कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

नमाज के दौरान मुफती साहिब ने विशेष दुआएं भी अल्लाहताला से की। देश में भाईचारा सदभावना में वृद्धि, देश में अमन शांति खुशहाली व देश वासियों की सुखचैन सुकून व सुरक्षा भरी जिन्दगी की भी दुआएं की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मां बाप ने डांटा तो 14 साल की लड़की ने छोड़ा घर, नडोह के पास से बरामद

नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की खुशियों के पल सांझा किये हैं। जामा मस्जिद के प्रधान हारून मोहम्मद ने इस दिन का महत्व समझाया और ईद की बधाई दी।

अन्य समुदाय के लोगों द्वारा एक दिन पहले से ही ईद की मुबारकबाद अपने मुस्लिम भाईयों को कहने का क्रम भी जारी रहा। मीठी ईद की रंगीन सेंवईयां व मिष्ठान का लुत्फ उठाना इस त्यौहार की विशेषता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *