आगामी पांच सालों में भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बन जाएगा : रणधीर शर्मा

सुमन डोगरा, बिलासपुर। आगामी पांच सालों में भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बन जाएगा। य़ह बात रविवार को श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा ने बूथ विजय अभियान के अन्तर्गत सायर, तुन्नीघाट, घयाना व सगीरठी में आयोजित कार्यक्रमों में कही। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत विश्व में आर्थिक दृष्टि से 11 वें पायदान पर था और इन 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से हमारा देश दुनिया की पांचवीं आर्थिक शक्ति बन गया और अब उन्होंने आगामी पांच सालों में भारत को तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता और एक राष्ट्र एक चुनाव के फार्मूले को लागू करने का वायदा भी भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में किया है। आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाने और 70 बर्ष से ऊपर की आयु के सभी बुजुर्गों को इस योजना का लाभ देने व देश के 3 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पक्के घर बनाने की घोषणा कर गरीबों का भला करने का फैसला लिया गया है। हर जिला मुख्यालय को फोरलेन सड़कों से जोड़ने और रेल्वे नेटवर्क बढ़ाने का भी वायदा किया है। इसलिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना देश की आवश्यकता है जिसके लिए हमें अनुराग ठाकुर को पांचवीं बार सांसद बनाना है।

शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 15 महीनों के कार्यकाल में इस सरकार ने 1500 संस्थान बन्द करने का काम किया और अनेक जनविरोधी निर्णय लेकर जनता को परेशान करने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की इस सरकार ने अपने चुनावी वायदे पूरा करना तो दूर चुनावी गारंटियों को पूरा करने के लिए भी प्रयास नहीं किया, जिसके कारण प्रदेश की जनता में भारी रोष है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

इस सरकार की जनविरोधी नीतियों और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के तानाशाही पूर्ण व्यवहार के कारण ही उनके विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया। इसलिए भारतीय जनता पार्टी जहां प्रदेश की लोकसभा की चारों सीटें जीतेगी वहीं विधानसभा के उपचुनाव में भी परचम फहराएगी और जून के बाद देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *