बिलासपुर जिला कांग्रेस ने की प्रभारी व सह प्रभारियों की तैनाती,प्रमुख नेताओं से तालमेल स्थापित कर कार्य करने के निर्देश 

सुमन डोगरा, बिलासपुर । बिलासपुर जिला कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव के प्रचार को और अधिक प्रभावी तरीके से तेज करने के लिए जिले के चारों विस क्षेत्रों में प्रभारी व सह प्रभारियों की तैनाती कर दी है। तथा इन प्रभारियों व सह प्रभारियों को संबंधित विस क्षेत्र  प्रमुख नेताओं से तालमेल स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए है । ताकि बिलासपुर जिले से लोक सभा प्रत्याशी को अधिक मतों को बढत दिलाई जा सके। यहां पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने कहा कि लोक सभा चुनाव में जिला कांग्रेस एकजुट हेै।  सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकजुटता से कार्य कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

उन्होंने बताया कि श्री नयना विस क्षेत्र के तहत कुलदीप सिंह दयोल प्रभारी, श्रीराम शरण ठाकुर प्रभारी, सरपाल ठाकुर प्रभारी, प्रदीप शर्मा सह प्रभारी, ओ.पी. गौतम सह प्रभारी, नाजिर सिंह सहप्रभारी, रतन लाल सहप्रभारी , अमरजीत कौर सहप्रभारी , कांता ठाकुर सहप्रभारी, पूजा कुमारी सहप्रभारी, अमित कुमार सहप्रभारी।

जबकि बिलासपुर सदर विस क्षेत्र के तहत अब्बदुल रहमान प्रभारी शहर, पवन चंदेल प्रभारी, मीरा भोगल प्रभारी, राहुल चंदेल प्रभारी, महेश कुमार सहप्रभारी, अब्बदुल मजीज सह-प्रभारी, चमन चंदेल सह-प्रभारी , तिलक कुमार सहप्रभारी, राकेश शर्मा सह-प्रभारी, निक्कू राम सहप्रभारी, हेमराज चंदेल सहप्रभारी, विजय वर्धन सहप्रभारी, शिप्रा गौतम सहप्रभारी, तृत्पा ठाकुर सहप्रभारी, नैयम मोहम्मद सहप्रभारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

जबकि घुमारवी विधान सभा क्षेत्र के तहत नंदलाल शर्मा प्रभारी, राजेन्द्र जरोड़ा प्रभारी, विनोद चंदेल सहप्रभारी, सुलक्षणा पठानिया सहप्रभारी, कृष्ण लाल सहप्रभारी, सचिन चंदेल सहप्रभारी, अम्रती देवी सहप्रभारी , ममता कुमारी सहप्रभारी , अनिल कुमार सहप्रभारी, ज्योति कश्यप सहप्रभारी  नियुक्त किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

इसी तरह झण्डूता विस क्षेत्र में मनेन्द्र सिंह चंदेल प्रभारी , देवराज भाटिया प्रभारी, विजय कुमार प्रभारी, प्रवीण शर्मा  प्रभारी, श्याम सिंह परमार सहप्रभारी, शक्ति चंद सहप्रभारी, विमला कुमारी सहप्रभारी, नरोतम धीमान सहप्रभारी, सीताराम सहप्रभारी, कर्मदेव गौतम सहप्रभारी, रणवीर चंदेल सहप्रभारी, ज्ञानचंद गंभीर सहप्रभारी नियुक्त किया गया। हैं इसके अतिरिक्ति राज कुमार को प्रेस सचिव व अनुराग पंडित को ऑफिस बार रूम कॉडिनेटर नियुक्त किया गया। तथा चारों विस क्षेत्रों के सहयोगी संगठनों अध्यक्षों को अपने स्तर पर चुनाव प्रभारी नियुक्त करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *