देश की जनता कांग्रेस के नापाक मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी : अनुराग ठाकुर
सुमन डोगरा, बिलासपुर। केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दमदार एवं गतिशील नेतृत्व की बदौलत पिछले 10 वर्षों में भारत की तस्वीर के साथ ही तकदीर भी बदली है।
ठाकुर ने कहा कि इस अवधि में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। इस बार जीत की हैट्रिक के साथ फिर से मोदी सरकार बनने के बाद अगले 3 वर्षों में भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा। देश की तस्वीर और तकदीर बदलने का असर बिलासपुर में भी बखूबी नजर आ रहा है। कोठीपुरा में एम्स जैसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान और बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के साथ ही फोरलेन का निर्माण किया गया है। भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, जिससे अब छुक-छुक रेल की आहट भी सुनाई देने लगी है।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के तहत सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत मंदरीघाट, कुहमझवाड़, बल्हचुराणी, मल्यावर, कंदरौर व बल्ह-भलवाणा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस समेत अन्य दलों के पास न तो कोई सर्वमान्य नेता है और न ही देश के विकास के लिए उनके पास कोई नीति है। उनकी नीयत भी साफ नहीं है।
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व तेलंगाना में एससी, एसटी व ओबीसी का कोटा 5 प्रतिशत कम कर दिया गया। अब हिमाचल में भी यही तैयारी चल रही है। जिन लोगों ने संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर को अपमानित और प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, उनसे एससी, एसटी व ओबीसी के हितों की रक्षा की उम्मीद रखना बेमानी है।
अनुराग ने कहा कि आलम यह है कि कांग्रेस सत्ता में आने पर देशवासियों की संपत्ति का सर्वे करवाकर उसका बंटवारा करने की बात कर रही है। इस लिहाज से जिसकी ज्यादा पत्नियां और बच्चे होंगे, उन्हें दूसरों की संपत्ति पर कब्जा करके उतना ही ज्यादा हिस्सा दे दिया जाएगा। देश की जनता कांग्रेस के इन नापाक मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। हिमाचल में 2014 और 2019 में चारों सीटों पर भगवा परचम लहराया था। इस बार भी देवभूमि की जनता चारों सीटों पर कमल खिलाकर हैट्रिक का इतिहास बनाएगी।
सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने, तीन तलाक कानून खत्म करने तथा अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने जैसे अपने सारे वादे पूरे किए हैं। जनहित में ऐसे कई अन्य कार्यों को भी अमलीजामा पहनाया गया है, जिनके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था। डाॅक्टर बनने के लिए बच्चों को पहले बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब एमबीबीएस और नर्सिंग की पढ़ाई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर के एम्स में हो रही है।
उन्होंने कहा कि देश का इकलौता हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज बंदला में है। यह इस बात का प्रमाण है कि मोदी हैं तो सब मुमकिन है। इसके विपरीत प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने डेढ़ साल में चुनावी गारंटियां पूरी करना तो दूर, भाजपा सरकार के समय जनहित में खोले गए संस्थान भी बंद कर दिए। तपती गर्मी की परवाह किए बगैर भाजपा की चुनावी सभाओं में उमड़ रही भीड़ इस बात का साफ संकेत है कि लोग नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की ठान चुके हैं।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अनुराग ठाकुर की लगातार पांचवीं जीत में अपनी सहभागिता बढ़चढ़ कर सुनिश्चित करें। बाद में अनुराग ठाकुर ने नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत स्याहुला, पटवारखाना, नम्होल, सिकरोहा, मलोखर, रठोहघाट व आशामझारी में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा भी उनके साथ थे।
Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 1
परिचर्चा: हमीरपुर से आया आदमी बोला— खतरे में है अनुराग की सीट, सुरेश— कंगना के सितारे भी संकट में
ELCURA SOLAN : माता — पिता की यादें ताजा रखने को डा. साहिल ने क्लीनिक को बना दिया शानदार हास्पिटल
सोलन सिरमौर के गांवों से लौटे पत्रकारों ने बताई चुनाव की असलियत I SJ TV I Satymev Jayte
सोलन के प्रदीप से पूछो हंस कैसे लाते हैं जिंदगी में बहार I SJ TV I Satymev Jayte