भाजपा एक्सपोज्ड… चाहती है सरकारें धन-बल से बनें: संदीप सांख्यान

सुमन डोगरा, बिलासपुर। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने कहा है कि सत्ता से बाहर बैठी भाजपा सत्ता में आने के लिए दिन रात साजिशों को अमलीजामा पहनाने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस से निष्कासित छः विधायकों को पहले चंडीगढ़ के निजी होटल में रखा जाता है। फिर उन्हें वहां से उत्तराखंड के ऋषिकेश ले जाया जाता है। तदुपरान्त अब उनको दिल्ली ले जाया जाता है। यह सारा प्रकरण बताता है कि भाजपा पूरी तरह से प्रदेश व देश में एक्सपोज हो चुकी है। भगवान राम की मर्यादा की बात करने वाली भाजपा पूरे प्रदेश में अमर्यादित तरीके की राजनीति कर रही है।

भाजपा की नीयत और नीति यही बन चुकी है कि जहां पर उनकी सरकारें जनमत से नहीं बन पाती है वहां धन-बल और छल-बल से सरकारों को गिराओ और अपनी सत्ता की लोलुपता को पूरा करो। संदीप सांख्यान ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार एक स्थिर सरकार थी और पांच वर्ष तक अपना पूरा कार्यकाल करेगी भी।

उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में भाजपा द्वारा रचा गया षड़यंत्र औंधे मुंह गिरा है। भाजपा इस खेल में चारों खाने चित्त भी हुई है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार जहां ओर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में लगी है प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के प्रयासरत है, महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह जैसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में लगी है, प्रदेश में सैकड़ो पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के हक में जे. ओ.ए आईटी के लिए फैसला लिया गया है।

भाजपा के केंद्र सरकार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। संदीप सांख्यान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार छः निष्काषित विधायको को अब तो चाहे “लोक कल्याण भवन” में भी रख ले तब भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चिंता नहीं है, क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की सरकार आमजन पर ज्यादा भरोसा करती है और आमजन कांग्रेस पर भरोसा जताता है न कि भाजपा के षडयंत्रों पर।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट अकैडमी के ट्रायल संपन्न, कुल 80 खिलाड़ियों का किया गया चयन

संदीप सांख्यान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस तरह से केबिनेट बैठकों में जनहितैषी फैसले ले रहे प्रदेश की जनता के लिए लाभकारी तो होंगे ही लेकिन यह भाजपा के मुंह पर करारा तमाचा भी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो जो वायदे जनता के साथ किए थे, धीरे धीरे उन वायदों को पूरा किया जा रहा है। सुक्खू सरकार अपने दम पर प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : दिवंगत लोकगायक प्रहलाद मेहरा के साथ नरेंद्र सिंह नेगी की अंतिम जुगलबंदी रिलीज, 'पारवती को मेतूड़ा' देसा गीत को शुरूआती एक घंटे में मिले दो हजार व्यूज, लोग दे रहे मेहरा को भावभीनी श्रद्धांजली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *