रिश्तों की दूरियां : परिजन नहीं आए शव को लेने, एसडीआरएफ ने किया कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार
हल्द्वानी। एसडीआरएफ ने एक कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया। सुशीला तिवारी अस्पताल एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजन उसको अंतिम संस्कार तक के लिए लेने नहीं आए, जिसके बाद से व्यक्ति का शव मोर्चरी में कई दिनों तक पड़ा होने से शव बदबू की परिस्तिथि में आ गया।
आज सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से एसडीआरएफ हल्द्वानी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश जोशी को सूचना मिली एक पुरुष कोरोना संक्रमित जिसकी उम्र 45 वर्ष थी जिसकी डेड बॉडी को मोर्चरी में कई दिन हो गए थे, जिसके कारण डेड बॉडी मे से बदबू आने शुरू हो गई है, उक्त व्यक्ति के परिजनों से संपर्क करने पर परिवार जनों द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, उक्त व्यक्ति का दाह संस्कार करने के लिए एसडीआरएफ के हल्द्वानी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में एक सब टीम द्वारा PPE Kit पहनकर गोलापार हल्द्वानी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।