बागेश्वर न्यूज : विस चुनाव मेंं जीत के लिए भाजपा का बूथ समिति सत्यापन अभियान शुरू

बागेश्वर। भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। भाजपा ने जिले में बूथ सत्यापन अभियान की शुरूआत कर दी है। जिला महामंत्री को अभियान का जिला संयोजक बनाया गया है।


भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश नेतृत्व के आहृवान पर जिले भर की 370 बूथ समितियों के सत्यापन का काम प्रारंभ कर दिया है। भाजपा जिला महामंत्री व बूथ सत्यापन अभियान के संयोजक राजेंद्र परिहार ने बताया कि चुनावों में लगभग 120 दिन का समय बचा है। इन 120 दिनों का पूरा रोड मैप भाजपा द्वारा तैयार कर लिया गया है। जिसके प्रथम चरण में जिले की सभी 370 बूथों की समितियों को चुस्त दुरुस्त करने हेतु 216 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। ये सभी 216 कार्यकर्ता विभिन्न बूथों पर जाकर बूथ समिति के कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेंगे।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : नैनीताल रोड के बगल से बहने वाली नहर से मिला बागेश्वर निवासी युवक का शव

नये लोगों को पार्टी से जोड़कर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
परिहार ने बताया कि बूथों पर जाने वाले पदाधिकारी उस बूथ पर पन्ना प्रमुखों व पन्ना टोली को उनके कार्यो के बारे में समझाएंगे। नए-पुराने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें चुनावों हेतु आवश्यक तैयारी के संबंध में चर्चा करेंगे। बूथ समिति सत्यापन महाभियान को सफल रूप से संचालित करने के लिए जिले में जिला महमंत्री राजेंद्र परिहार के नेतृत्व में 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

रेलवे ब्रेकिंग लालकुआं : ट्रेक पर हाथी तीन ट्रेनें निरस्त, एक आधे मार्ग तक ही चली

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड के ड्रग रेगुलेटर ने पतंजलि के 14 उत्पादों पर लगाया बैन


प्रत्येक मंडल स्तर पर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जो कि इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी व प्रचार प्रसार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *