हिमाचल: निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, परिचालक घायल
चौपाल(रोहड़ू)। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में चाैपाल उपमंडल के तहत पुलबाहल से तीन किलोमीटर दूर धारटुखाड़ी नाला में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस चालक की माैत हो गई है।
SOLAN NFCI के छात्र बोले—झूठा नहीं वादा निभाने वाला हो हमारा सांसद I SJ TV I Satymev Jayte
हादसा बीती रात का बताया जा रहा है। हादसा वाला स्थान जिला सिरमौर व चौपाल सीमा पर स्थित है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में चालक व परिचालक ही सवार थे। मृतक की पहचान कपिल कुमार( 30) पुत्र लोक बहादुर गांव थनोग, राजगढ़ के रूप में हुई है।
शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर
शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया। बस नाहन से पुलबाहल लाैटते समय दुघर्टनाग्रस्त हो गई। बस परिचालक महेश कुमार(30) पुत्र बलदेव गांव बरेडी, राजगढ़ को घायल अवस्था में सोलन अस्पताल में भर्ती किया गया है।
शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट
उधर, एसडीएम चौपाल हेम चंद वर्मा ने कहा कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपसे फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं।
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल ने किसके लिए कहा- मुंह काला होना चाहिए था