अल्मोड़ा—- अस्थाई कर्मचारियों को बेस चिकित्सालय के कॉलोनी में नहीं मिल रहा आवास परेशान कर्मचारियों ने चिकित्सा अधीक्षक अजय आर्या से की मांग

अल्मोड़ा- राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोडा के स्थायी कर्मचारियों ने बेस चिकित्सालय कालोनी मे आवास न मिलने से हो रही दिक्कतों से चिकित्सा अधीक्षक डा0 अजय आर्या को अवगत कराया. चिकित्सा अधीक्षक द्वारा आवासीय परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित कार्मिक को आवास आवंटन की स्थिति से अवगत कराने को निर्देशित किया है, साथ ही बिना आवंटन के रह रहे आउट सोर्स कर्मचारियों की जानकारी ली.

गौर तलब है कि मेडिकल कालेज अल्मोडा ,सरकार की महत्वाकांशी योजना है, मेडिकल कालेज के संचालन के लिए संकाय सदस्यों, एवम नर्सिंग संवर्ग के कर्मचारियों को नई नियुक्ति एवम स्थानांतरण के माध्यम से अल्मोडा भेजा जा रहा है, लेकिन अल्मोडा आने वाले कर्मचारी आवास की समस्या से जूझ रहे हैं.

बेस चिकित्सालय के आवासीय परिसर मे दीर्घ अवधि से ऐसे कर्मचारी भी डेरा जमाये हैं, जो राजकीय आवास आवंटन के पात्र नही हैं, ऐसे में पात्र कर्मचारियों को परिसर मे आवास न मिलने से अस्थाई कर्मचारियों को चिकित्सालय से दूर रहने को विविश होना पड़ रहा है. आवासीय सुविधा से वंचित कर्मचारियों ने चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात कर आवासीय परिसर मे पद के अनुरूप आवास आवंटन हेतु अनुरोध किया है।

मामले में चिकित्सा अधीक्षक डा0 अजय आर्या ने बताया कि आवासीय परिसर से सम्बन्धित पत्रावली पूर्ववर्ती बेस चिकित्सालय प्रबन्धन से मांगी गई है, उसका निरीक्षण कर करके अपात्र आउट सोर्स कर्मियों से आवास खाली करवा कर पात्र कार्मिकों को नियमानुसार आवास आवंटन किया जायेगा गया।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा ब्रेकिंग : पहले ही दिन यमुनोत्री धाम से लौट रहे 2 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत, चारों धामों में पहुंचे 45 हजार यात्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *