चंबा न्यूज : हेलीकाप्टर से किलाड़ पहुंची ईवीएम, 39 मतदान केंद्रों के लिए 55 मशीनें भेजीं
चंबा। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से पांगी घाटी के उपमंडल मुख्यालय किलाड़ पहुंचा दी गईं हैं। इससे पहले मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया भरमौर में ही पूरी कर ली गई है। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपस्वाल ने दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर से संबंधित पांगी उपमंडल में कुल 39 मतदान केंद्र हैं। जहां के लिए कुल 55 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें हेलिकॉप्टर से सुरक्षित पहुंच दी गई हैं। बताया कि पांगी उपमंडल के 39 मतदान केंद्रों के लिए 16 अतिरिक्त मशीनें भेजी गई हैं।
मशीनों को सुबह स्ट्रांग रूम भरमौर से सड़क मार्ग के जरिये जिला मुख्यालय चंबा के सुल्तानपुर हेलीपैड तक पहुंचाया गया, जहां से एक बड़े हेलिकॉप्टर की सहायता से उपमंडल मुख्यालय किलाड़ (पांगी) ले जाया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम मशीनों को तहसीलदार कार्यालय भवन किलाड़ में बनाए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है तथा ईवीएम को ले जाते समय भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया गया है। बताया कि 1 जून को मतदान के बाद 2 जून को हेलिकॉप्टर के जरिये इन ईवीएम को चंबा पहुंचाकर स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।
SOLAN NFCI के छात्र बोले—झूठा नहीं वादा निभाने वाला हो हमारा सांसद I SJ TV I Satymev Jayte
शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर
शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल ने किसके लिए कहा- मुंह काला होना चाहिए था
Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2