पांवटा में हादसा : कार की टक्कर में मां व बहन के साथ स्कूटी पर सवार ढाई साल के बालक की मौत
पांवटा साहिब। उपमंडल के पुरुवाला में कार और स्कूटी की जोरदार टक्कर में एक ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि उसकी मां व बहन को गंभीर हालत में उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलसि ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज अंजू नामक महिला, अपनी बेटी निहारिका व ढाई साल के बेटे मयंक के साथ स्कूटी पर सवार होकर नाहन की ओर से पांवटा की तरफ जा रही थी। इस बीच पुरुवाला के पास पांवटा की ओर से जा रही कार की अंजू की स्कूटी से भिडंत हो गई। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों लोग उछल की सड़क पर जा गिरे। टक्कर के बाद कार चालक कार सहित फरार हो गया
इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और तीनों घायलों को सूरजपुर के निजी चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने मयंक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंजू और निहारिका का उपचार किया जा रहा है।
डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने ढाई साल के मयंक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।
SOLAN NFCI के छात्र बोले—झूठा नहीं वादा निभाने वाला हो हमारा सांसद I SJ TV I Satymev Jayte
शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर
शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल ने किसके लिए कहा- मुंह काला होना चाहिए था
Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2