ब्रेकिंग न्यूज : सोलन पुलिस ने चंडीगढ़ से दबोचा चिट्टा तस्कर, सलोगड़ा के युवकों से मिला था उसका पता 

सोलन। सोलन पुलिस ने सलोगड़ा निवासी दो युवकों से पूछाताछ के बाद चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश निवासी चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसे आज अदालत में पेश करने के बाद पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इससे पहले पकड़े गए गिरोह के दोनों पैडलर भी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।

सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर हरियाणा रोडवेज की चण्डीगढ़ से शिमला जा रही बस  को चेक किया था।

जिसमें कपिल व पारस नाम के दो युवक सवार थे। दोनों युवक काफी समय से चिट्टे की खरीद फरोख्त के कारोबार में संलिप्त थे। दोनों युवकों सलोगड़ा निवासी 33वर्षीय कपिल कुमार  व यहीं के 33 वर्षीय पारस ठाकुर को क़रीब 8 ग्राम चिट्टे सहित गिरफतार किया गया। 

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों की छानबीन से ज्ञात हुआ कि ये लोग चंडीगढ़ के सेक्टर -43 चण्डीगढ़ से एक खालिद नामक व्यक्ति से चिटटा खरीदकर लाये थे। जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर की टीम द्वारा आरोपी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी बीस वर्षीय मुहम्मद खलिद  को चण्डीगढ़ से गिरफतार किया गया, जिसे  न्यायालय में पेश करके 5 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है ।

बाक़ी दोनों आरोपी अभी पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर है । तीनों से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी ने तो इंटर में अल्मोड़ा पीयूष ने किया टॉप

अब तक 88

सोलन पुलिस द्वारा 2023 से अब तक बाहरी राज्यों के 88 आरोपियों ko पकड़ चुकी है।जिनमे चिट्टे के 77 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से हैं। इनमें 7 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है। इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 13 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : सारथी फाउंडेशन ने मल्ली बमोरी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बांटी स्टेशनरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *