सोलन : खंभों पर लटके कांग्रेस के बोर्ड, भाजपा बोली— यह अंधा कानून
सोलन। भाजपा प्रवक्ता विवेक शर्मा ने कथित रूप से सरकारी संपत्ति पर कांग्रेस द्वारा चुनाव प्रचार सामग्री लगाए जाने क आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। यहां उन्होंने मीडिया को बयान जारी करते हुए सबूत के तौर पर कुछ फोटो ग्राफ भी उपलब्ध कराए हैं।
उन्होंने कहा कि कहा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार कोई भी राजनैतिक दल व प्रत्याशी किसी भी सरकारी संपत्ति के ऊपर राजनीतिक सामग्री नहीं चिपका सकते हैं। दुर्भाग्यवश आज सोलन में कांग्रेस सरकारी खम्भों व संपत्तियों के ऊपर चिपकी हुई नजर आ रही है और प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है। दुर्भाग्य है प्रदेश में आज कांग्रेस की सरकार है और प्रशासन लाचार है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं पर दवाब बनाने के लिए धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुधीर शर्मा के निवास के आसपास लगभग 200 पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार बौखला गई है। अपनी हार सामने देखकर निम्न स्तर पर उतर आई है। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि सरकारी इमारत व सरकारी संपत्ति पर लगी चुनाव प्रचार सामग्री को तुरंत हटाया जाए।
Reaction Video I राहुल ने सबूत के तौर पर ला खड़ा किया अग्निवीर योजना को भुक्तभोगी, भाजपा खेमा हैरान
Reaction Video I प्रियंका गांधी जीत ले गईं महिलाओं का दिल I
आखिर मीडिया से क्यों भाग रहे सोलन के नेता, अपने दलों की बात भी नहीं रख रहे
SOLAN NFCI के छात्र बोले—झूठा नहीं वादा निभाने वाला हो हमारा सांसद