जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चलाएगा  1जून से 15 जून तक  विशेष जागरूकता अभियान

एस एस कपकोटी 

अल्मोड़ा।  उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन  में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एवं विशेष जुवनाइल पुलिस ईकाई, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, स्कूल एवं कालेज प्रशासन, महिला अधिकार संरक्षण आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, किशोर न्याय बोर्ड, बाल संरक्षण ईकाई, बाल कल्याण समिति एवं मनोचिकित्सक आदि के सहयोग से जनपद अल्मोड़ा में ” महिला अधिकार एवं सशक्तिकरण तथा बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण पर 15 दिवसीय जागरुकता अभियान दिनांक- 01.6.2024 से 15.6.2024 तक”चलाया जायेगा।

 जिसमें महिलाओं व बच्चों से संबंधित विभिन्न कानूनों एवं उनके अधिकारों आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी जानी हैं एवं विधालयों/महाविघालयों,संप्रेक्षण गृह/नारी निकेतन/किशोरी गृह/शिशु सदन/शेल्टर गृह आदि में ड्राईग, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन व स्कूलों/महाविद्यालय के बच्चों द्वारा जागरुकता रैली,नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जायेगें। जनपद के स्कूलों, शैल्टर गृहों आदि में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जायेगें। 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

पैरा लीगल वालियंटर द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों/कालेजों व दूरस्थ दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाकर पॉश अधिनियम, नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार)योजना 2015, नालसा (बच्चों और उनके संरक्षण के लिए बाल और मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं) योजना 2015, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, बाल श्रम निषेध, बाल विवाह निषेध, बाल तस्करी निषेध, किशोर न्याय अधिनियम, 2015, बच्चों को निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, पाक्सो अधिनियम 2012 जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी जायेगी दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *