एयर होस्टेस ने तंग आकर छोड़ दी नौकरी,आखिर क्यों करती थी अपने काम से नफरत!

लोगों को हमेशा लगता है कि एयर होस्टेस की लाइफ कितनी रोमांचक है। हर दिन मुफ्त में अलग-अलग शहरों-देशों की यात्रा करना, फ्लाइट का आनंद उठाना और कोई खास काम न करना उनकी नौकरी का हिस्सा है। पर उनकी जॉब कितनी कठिन है, ये तो सिर्फ वही लोग जानते हैं जो या तो फ्लाइट कर्मचारी हों या फिर पहले रहे हों। एक महिला ने पिछले साल जब बताया कि उसने अपनी एयर होस्टेस (Air hostess hate job tells reason) की नौकरी तंग आकर छोड़ दी, तो लोगों को काफी हैरानी हुई। पर उसने ये भी बताया कि वो अपनी नौकरी से क्यों नफरत करती थी। अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहती हैं, या फिर लगता है कि उनकी नौकरी बहुत ग्लैमरस है, तो आपको इस औरत के अनुभवों को जान लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

मिरर वेबसाइट के अनुसार अमेरिका की कैट कैमलानी (Kat Kamalani) 34 साल की हैं, एक मां हैं और कभी एयर होस्टेस हुआ करती थीं। उन्होंने 6 सालों तक नौकरी (Flight attendant job disadvantages) की, मगर फिर तंग आकर नौकरी छोड़ दी। उन्होंने पिछले साल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया था जो खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वो अपनी जॉब से क्यों नफरत करती थीं। अब वो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन गई हैं, साथ ही ट्रैवल वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं, जहां उन्हें 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

फ्लाइट अटेंडेंट्स को इन समस्याओं से गुजरना पड़ता है
उन्हें सबसे ज्यादा बुरा ये लगता था कि एयर होस्टेस की नौकरी वरिष्ठता पर चलती थी. यानी जो जितना सीनियर होगा, उसे उतनी रियायतें मिलेंगी. कौन कब जॉइन कर रहा है, ये तय करेगा कि उसको वीकेंड पर ऑफ मिलेगा या वीकडे पर, उसे छुट्टियां कब मिलेंगी, वो किस रूट की फ्लाइट पर यात्रा करेगा, किस क्लास की देखरेख करेगा. दूसरी चीज, जिससे उन्हें समस्या थी, वो ये कि उन्हें काफी सख्त ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता था। उन्हें 2 महीनों तक, हफ्ते में 6 दिन ट्रेनिंग करनी होती थी, जो एक दिन में 15 घंटे की होती थी। एयर होस्टेस को कई तरह के टेस्ट से गुजरना पड़ता है और अगर आपने 80 फीसदी टेस्ट को नहीं पास किया तो आपको नौकरी से निकाल देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

यात्री समझते हैं नौकर!
उन्हें इस बात से भी सबसे ज्यादा परेशानी थी कि यात्री, एयर होस्टेस को नौकर या वेटर जैसा समझ लेते हैं। कई बार वो लोग उनसे बुरा व्यवहार करते हैं, चिल्लाते हैं और अपशब्द भी कह देते हैं। उन्होंने वीडियो में कहा कि लोगों को लगता है कि फ्लाइट अटेंडेंट्स सिर्फ ड्रिक सर्व करने के लिए होते हैं, पर ऐसा नहीं है, वो यात्रियों की सुरक्षा के लिए होते हैं। इसके अलावा बहुत बार एक दिन में 3-3 फ्लाइट्स में सफर करना पड़ता है, ले-ओवर बहुत कम होता है और जल्दी उठना पड़ता है, जिससे नींद भी पूरी नहीं होती है। इन सारी समस्याओं की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *