बिलासपुर में आयोजित होगी राष्ट्रीय स्तरीय बगटुर चैंपियनशिप, 15 राज्यों के 200 खिलाड़ी लेंगे भाग
सुमन डोगरा, बिलासपुर। बगटुर फेडरेशन इंडिया एवं हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन के संयुक्त में तत्वाधान बिलासपुर में राष्ट्रीय स्तरीय बगटुर चैंपियनशिप मार्शल आर्ट का आयोजन 7 से 9 जून को होगा।
जिला बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष मृदुल शर्मा एवं राज्य महासचिव सराज अख्तर की अध्यक्षता में की गई। जिसमें विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक आईएएस विवेक चंदेल ने की।
हिमाचली परंपरा अनुसार हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृदुल शर्मा, राज्य महासचिव सराज अख्तर एवं टेक्निकल डायरेक्टर बृजलाल चौहान ने मुख्य संरक्षक आईएएस विवेक चंदेल को हिमाचली टोपी हिमाचली शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक में राष्ट्रीय स्तरीय बगटुर चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई इसके अलावा विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।
हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृदुल शर्मा, राज्य महासचिव सराज अख्तर एवं टेक्निकल डायरेक्टर बृजलाल चौहान ने बैठक में बताया कि जम्मू एंड कश्मीर ,उड़ीसा, राजस्थान , उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, असम,कोलकाता, वेस्ट बंगाल, हरियाणा,तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश , पंजाब इत्यादि के लगभग 200 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय बगटुर चैंपियनशिप भाग लेंगे। इस मौके पर पदाधिकारी सरित कुमार शर्मा,नीलम सुद, अशोक शर्मा रेखा बिष्ट इत्यादि मौजूद रहे।