काम की खबर : नैनीताल जिले में यहां लग रही है 18 प्लस और 45 प्लस वालों को वैक्सीन, देखें पूरा विवरण, युवाओं को आफ लाइन मोड से नहीं लगेगी वैक्सीन
हल्द्वानी । वैक्सीन की नई खेप आने के बाद आज से कई स्थानों पर 18 प्लस व 45 प्लस का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। मोटाहल्दू में अभी सिर्फ 45 प्लस वालों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। नीचे दी गई सूची में जानिये कहा कितने लोगों को लगेगी वैक्सीन। आज पूरे जिले में 45 प्लस आयु वर्ग के 6800 लेागों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रख गया है। इनमें से 5100 वे लोग हैं जे शिविर में जाकर आफ लाइन वैक्सीन लगवाएंगे और 1700 वे लोग हैं जो पहले से ही आन लाइन रजिस्टेशन करवा चुके हैं। उन्हें भी वैक्सीन लगाई जाएगी। 18प्लस आयु वर्ग वालों के लिए हल्द्वानी में तीन स्थान चिचिन्हित हैं। जबकि नैनीताल में एक और रामनगर में एक स्थान पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इस वर्गमें 12 लोगों को आज वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सीधे शिविर में आकर वैक्सीन लगवाने वाले युवाओं के लिए यहां कोई स्थान नहीं है। सभी लोगों को रजिस्ट्रेशन के आधार पर वैक्सीन लगाई जा रही है।