सोलन न्यूज : अभिनय-2024 का पांचवां दिन नृत्य व गीत व संगीत के नाम
सोलन। सोलन में आयोजित राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत 7 जून को भिलाई, पटियाला, छत्तीसगढ़,असम, शिमला से आए प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में 27, एकल नृत्य में 21 प्रतिभागीयों ने भाग लिया, जबकि सोलन पब्लिक स्कूल सोलन, टीम हितेश सिड़ आणद गुजरात, सांई नृत्य निलायन बिलासपुर छत्तीसगढ़ की ओर से लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए।
दोपहर के सत्र में Indian Association of muscular dystrophy सोलन के सदस्यों ने विशेष रूप से भाग लेकर संस्था के चेयरमैन विपुल गोयल की अगुवाई में व दीपक शर्मा के संगीत सहयोग से सजा संवरा खूबसूरत समूह गीत … जीवन से न हार ओ जीने वाले, बात ते मेरी मान अरे मतवाले… प्रस्तुत किया।
फिलफाट फोरम सोलन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से सुबह के सत्र की अध्यक्षता सोलन नगर निगम की अध्यक्षा ऊषा शर्मा ने की। पूर्व मेयर पूनम ग्रोवर व पार्षद अजय वर्मा ने भी विशेष रूप से भाग लिया। दोपहर के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश भाषा कला संस्कृति विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी डा. पंकज ललित ने भाग लिया। जिला भाषा अधिकारी ममता वर्मा भी इस अवसर पर उनके साथ थी।
संध्याकालिन सत्र में सोलन जिला के अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव ने विशेष रूप से भाग लिया व वभिन्न राज्यों से आए कलाकारों को प्रोत्साहित किया। संस्था की ओर से सभी अतिथियों का मान-सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पर सोलन व्यापार मंडल के प्रधान मुकेश गुप्ता, खाद्य निगम के निदेशक जतिन साहनी, समाजसेवी नागरमल व फिलफाट फोरम से जुड़ी अमेरिका से आई पुरानी बाल कलाकार कनिका ने परिवार सहित व कल्ब की वरिष्ठ सदस्य सिमरन ठाकुर शर्मा ने भी परिवार सहित दिल्ली से आकर कार्यक्रम में शिरकत की।
फिल्मों में खूब काम करें लेकिन जड़ों को न भूलें : रवनीत घुम्मन
स्टोरी फिल्मी सी : 14 वर्षीय गुरनूर कौर के जीवन में आ गया बड़ा भाई
पाकिस्तान पंजाब से नहीं असल में पंजाब—हिमाचल—हरियाणा से अलग हुआ : विक्रम सिद्धू