गाजियाबाद में दो ट्रैकों की टक्कर, चार मजदूरों की मौत 18 लोग पूरी तरह घायल
दिल्ली। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में दो ट्रैकों की टक्कर में चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि 18 लोग बुरी तरह घायल हो गए। यह दर्दनाक सड़क हादसा मुरादनगर के पास हुई है। घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को मुरादनगर के पास जिस ट्रक में ये लोग सवार थे ,उसे पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी।
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक गाजियाबाद के एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, घटना रविवार रात करीब 1:15 बजे हुई जब ट्रक मुरादनगर थाना क्षेत्र के पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे कुमार ने बताया कि ट्रक कुछ ईट भट्ठा मजदूरों को लेकर हरियाणा के सोनीपत से हरदोई जा रहा था . इसी दौरान कुछ लोग टॉयलेट करने के लिए नीचे उतरे तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने आयशर कैंटर को साइड से टक्कर मार दी जिससे वह पलट गया जिससे चार लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए आयशर कैंटर में 35 लोग सवार थे।
अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि मृतकों की पहचान 45 साल की माया देवी ,इरशाद, नाजुमन और 20 साल की शमीना के रूप में हुई है। ये सभी हरदोई जिले के निवासी है घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें गाजियाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।कुमार ने कहा, 9 घायलों को दिल्ली के ज़ीटीबी अस्पताल भेजा गया है।