हल्द्वानी…चोरगलिया निवासी महिला को उच्च शिक्षा के लिए कनाड़ा भेजने के नाम पर लगा दिया लाखों का चूना, केस दर्ज

हल्द्वानी। चोरगलिया के किशनपुर के झूठपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की पत्नी को रूद्रपुर के ठग ने उच्च शिक्षा के लिए कनाडा भेजने के नाम पर पहले तो 14 लाख 41 हजार रूपये ठग लिए। जब सच्चाई का पता चला तो ठग ने उसे क्षमा याचना के साथ 11 लाख 30 हजार रूपये तो वापस कर दिए लेकिन 3 लाख 11 हजार रूपये मांगने पर अब वह पीड़िता के पति को धमका रहा है। इस मामले में पीड़िता के पति ने चोरगलिया थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है।


मिली जानकारी के अनुसार चोरगलिया के किशनपुर क्षेत्र के झूठपुर गांव निवासी परमिंदर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी अनीता मेहरा को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा जाना था। इसलिए उसने अपने पारिवारिक मित्र जगप्रीत के साथ जनवरी 2020 में काशीपुर रोड, रूद्रप्ुपर निवासी फ्लाई ओवर जींस के प्रोपराईटर गुरबाज सिंह से बात की तो गुरबाज सिंह ने उसे आश्वासन दिया कि वह उसकी पत्नी को कनाडा के अच्छे कालेज सेन्ट क्लेयर कालेज टालवर्ट रोड पश्चिम विन्डसर आन्टारियो कनाडा में प्रवेश दिला देगा और शिक्षा हेतु कनाडा जाने के लिए बीजा भी बनवा देगा।


गुरबाज सिंह पर विश्वास करके परमिंदर ने प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ करने तथा बीजा बनवाने को गुरबाज सिंह ने परमिंदर को एक लेटर आफ एक्सेप्टेंश जिसमें स्टूडेंट आई डी नम्बर दिया। गुरबाज ने परमिंदर से कालेज की फीस जमा करने को कहा। इससे पहले उसके बताये अनुसार परमिंदर ने 18 फरवरी को इण्डसंड बैंक में आठ लाख छत्तीस हजार तथा 19 फरवरी को 2020 को पांच लाख पचपन हजार रूपये जमा करा दिये।

हल्द्वानी…शीशमहल में सड़क किनारे खड़ा डंपर ही उड़ा ले गए चोर

धनराशि जमा के उपरान्त गुरबाज ने उसे फीस जमा करने की रसीद भी दी और आश्वासन दिया के बीजा भी आ जायेगा। इसके बाद कहा कि कोविड महामारी के कारण कुछ माह की देरी हो गयी। बाद में गुरबाज ने अगले साल उसे बताया कि अनीता का बीजा आ गया है। उसने नकद पचास हजार रूपये मांगे। गुरबाज के कहने पर परमिंदर ने 15 मार्च 2021 को पचास हजार रूपये उसे नकद दे दिये। इस प्रकार कुल रुपये 14 लाख 41 हजार की धनराशी गुरबाज सिंह के पास पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन खेल : राज्यस्तरीय अंडर-19 बास्केटवॉल में सोलन रनरअप

हल्द्वानी…ब्रेकिंग: बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दर्जन लोगों से 32.60 लाख ठगे, दो दंपतियों पर केस, एक ठग परिवार हल्द्वानी का

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

इसके बाद जब परमिंदर ने गुरबाज से कालेज द्वारा ट्रेवल लेटर की मांग की तो उसके उसने 16 अप्रेल 2021 को बताया कि कनाडा एम्बेसी से ई-मेल से सूचित किया गया है कि आपका बीजा इन एक्टिव हो गया है। अब यह ट्रेवल करने के लिए वैध नही है उसने कुछ और प्रयास करने का आश्वासन दिया।

उत्तराखंड…ये क्या: शादी का झांसा देकर दो बच्चों की मां से दुष्कर्म

परमिंदर ने कालेज से स्टडेंट आई डी के आधार पर स्वयं ही संपर्क कर लिया। कालेज प्रशासन ने ने ई मेल के माध्यम से परमिंदर को जानकारी दी कि इस नंबर पर अनीता नाम की किसी स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। ना ही कालेज द्वारा अनीता के लिए कोई लेटर आफ एक्सेप्टेंस ही जारी किया है । इसके बाद गुरबाज ने संदेह होने पर गुरबाज से बात की और अपने 14 लाख41 हजार रूपये मांगे तो उसने क्षमा याचना करते हुए परमिंदर को 11 लाख 30 हजार रूपये बैंक के माध्यम से वापस कर दिये तथा शेष धनराशि 3 लाख 11 हजार वापस माँगने पर उसके साथ गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी देने लगा ।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल बोर्ड: आज दोपहर 2:30 बजे जारी होगा कक्षा 12वीं का रिजल्ट

कुमाऊं…ब्रेकिंग : यहां जंगल में घास लेने गए ग्रामीण को बाघ ने मार डाला, ढूंढने गए ग्रामीणों पर भी झपटा बाघ, शव बरामद

अब अपनी शेष धनराशि के दिलाने के लिए परमिंदर ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस नेकेस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *